TRENDING TAGS :
BJP प्रत्याशियों में जीत की लहर, मतगणना स्थल पर दिखी अव्यवस्था, जानें इन सीटों से चुनाव के परिणाम
गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार (11 मार्च) को जिले की तीनों विधानसभा की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई। हापुड़ और गढ़मुक्ततेश्वर सीटों पर कमल का फूल खिला, जबकि धौलाना विधानसभा सीट पर हाथी दौड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे।
हापुड़: गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार (11 मार्च) को जिले की तीनों विधानसभा की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई। हापुड़ और गढ़मुक्ततेश्वर सीटों पर कमल का फूल खिला, जबकि धौलाना विधानसभा सीट पर हाथी दौड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे। मतगणना स्थल से बाहर आते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विजेता प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह आठ बजते ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवीन मंडी स्थल पर मतगणना शुरू कराई गई। ईवीएम के खुलते ही मतों की बौछार होने लगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मतगणना स्थल का कई बार दौरा किया, और अधिकारियों से मतगणना परिणाम के बारे में जानकारी ली।
हापुड़ सीट चुनाव परिणाम
जिले की सदर विधानसभा सीट की बात करें, तो कांग्रेस सपा गठबंधन से गजराज सिंह, बसपा से श्रीपाल सिंह, बीजेपी से विजयपाल आढ़ती, रालोद से अंजू मुस्कान सहित नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। मतगणना शुरू होने के बाद से बीजेपी प्रत्याशी विजय पाल आढ़ती ने बढ़त बना ली, दूसरे नंबर बसपा प्रत्याशी श्रीपाल जबकि तीसरे नंबर पर गजराज सिंह चल रहे थे। मतगणना के अंतिम चार रुझानों में गजराज सिंह बसपा प्रत्याशी से आगे निकलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इस प्रकार हापुड़ सीट पर विजयपाल आढ़ती 14616 वोटों से विजयी हुए।
हापुड़ सीट चुनाव परिणाम
विजय पाल आढ़ती- 83964 (वोट)
गजराज सिंह-69348 (वोट)
श्रीपाल सिंह-58556 (वोट)
अंजू मुस्कान-5297 (वोट)
आगे की स्लाइड में पढ़ें ढ़मुक्तेश्वर विधान सभा सीट के परिणाम ...
जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट की बात करें, तो इस सीट पर बीजेपी से कमल मलिक, सपा कांग्रेस गठबंधन से मदन चौहान, बसपा से प्रशांत चौधरी, रालोद से कुंवर अययूब अली, निर्दलीय प्रत्याशी सतपाल यादव सहित 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। मतगणना शुरू होने के बाद से ही बीजेपी प्रत्याशी कमल मलिक बढ़त बनाते हुए पहले नंबर पर चल रहे थे। उन्होंने अंतिम रुझान तक बढ़त बनाए रखी। चुनाव परिणाम घोषित होने पर बीजेपी प्रत्याशी कमल मलिक 35294 वोटों से विजयी हुए।
गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा सीट परिणाम
कमल मलिक-91086(वोट)
प्रशांत चौधरी-55792(वोट)
मदन चौहान-48810(वोट)
अययूब अली-5648(वोट)
सतपाल यादव-15880(वोट)
गोपाल शर्मा-600(वोट)
आगे की स्लाइड में पढ़ें धौलाना विधानसभा सीट से परिणाम ...
जिले की धौलाना विधानसभा सीट पर बीजेपी से पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर गुरू जी, बसपा से असलम चौधरी, सपा कांग्रेस गठबंधन से प्रदेश मंत्री मदन चौहान, रालोद से नगेंद्र तोमर, पीस पार्टी से ललित मोहन सक्सेना सहित 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। मतगणना शुरू होते ही बीजेपी प्रत्याशी पहले नंबर, दूसरे नंबर से असलम चौधरी जबकि तीसरे नंबर धर्मेश तोमर चल रहे थे। अंतिम तीन रुझान में असलम चौधरी रमेश चंद तोमर से आगे निकल गए। चुनाव परिणाम घोषित होने पर असलम चौधरी ने रमेश चंद तोमर को 3680 वोटों से विजयी हुए।
चुनाव परिणाम धौलाना विधान सभा सीट
असल चौधरी-88495(वोट)
रमेश चंद तोमर-84908(वोट)
धर्मेश तोमर-71666(वोट)
नगेन्द्र तोमर-3020(वोट)
ललित मोहन- 379(वोट)
सुरक्षा के रहे सुरक्षा के कड़े प्रबंध
-मतगणना स्थल के बाहर और अंदर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
-लोगों को चेकिंग के उपरांत ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया गया।
-एजेंटों को मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध था।
-लेकिन मतगणना स्थल के बाहर और अंदर ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी और सीआईएसएपफ के जवान भी मोबाइल फोन चलते हुए दिखाई दिए।
चुनाव परिणाम जानते रहे
-मतगणना के दौरान ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मी और पुलिस अधिकारी भी चुनाव परिणाम जानने के इच्छुक दिखाई दिए।
-पुलिसकर्मी मीडियाकर्मियों से चुनाव परिणाम जानते रहे।
मतगणना स्थल दिखाई दी अव्यवस्था
-मतगणना स्थल पर अव्यवस्था देखने को मिली।
-जहां ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफप के जवान को पीने का पानी तक नहीं मिली।
-इसकी शिकायत उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से की।
-जिसके उपरांत जवानों को पीने का पानी दिया गया।