×

हापुड़ : शीशा तोड़कर कैश चोरी, ढाई लाख रुपये लेकर चोर फरार  

यूपी के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर दादरी से अपने गांव वैट लौट रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कार का शीशा तोड़कर किसी ने ढाई लाख रुपये उड़ा लिए। स्वास्थ्यकर्मी एक एजेंसी पर कार ठीक कराने के लिए रुका था।

Rishi
Published on: 30 Nov 2018 5:07 PM GMT
हापुड़ : शीशा तोड़कर कैश चोरी, ढाई लाख रुपये लेकर चोर फरार  
X

हापुड़ : यूपी के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर दादरी से अपने गांव वैट लौट रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कार का शीशा तोड़कर किसी ने ढाई लाख रुपये उड़ा लिए। स्वास्थ्यकर्मी एक एजेंसी पर कार ठीक कराने के लिए रुका था। पीडि़त ने कर्मचारी पर शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें, सिंभावली के गांव वैट निवासी कलीम अहमद दादरी स्थित सरकारी अस्पताल में तैनात है। शुक्रवार शाम वह अपनी कार से घर वापस लौट रहे थे। कार से कुछ आवाज आने के चलते उन्होंने कार को दिल्ली रोड स्थित एक एजेंसी पर दिखाया। वह कार का पेंमेट करने के लिए अंदर गए और जैसे ही बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था और डैसबोर्ड में रखे ढाई लाख रुपये गायब थे। रुपये गायब देख कलीम के होश उड़ गए। कलीम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस अभी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story