×

Hapur News: फोन काल से युवती का रिश्ता तुड़वाने का प्रयास, परिजनों ने थाने में दी तहरीर

Hapur News: जानकारी मिलने के बाद युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 21 Nov 2022 10:01 AM GMT (Updated on: 21 Nov 2022 10:05 AM GMT)
Hapur news
X

Hapur news (photo: social media )

Hapur News: हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती की ससुराल में एक अज्ञात युवक ने काल कर अपने अवैध संबंध का दावा करते हुए रिश्ता तोड़ने के लिए दबाव बनाया। युवक की बात सुनकर ससुराल पक्ष में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने संबंधित मामले की जानकारी युवती के परिजनों को दी, जिसकी जानकारी मिलने के बाद युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी पिछले दिनों जिला मुरादाबाद के गांव के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी की तारीख भी तय कर दी गई है, दो माह बाद बेटी की बारात भी आनी है। जिसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर दी गई हैं। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी पुत्री के ससुराल में अज्ञात युवक ने फोन कर उसकी पुत्री के साथ अपने अवैध संबंध होने का दावा किया, आरोपी युवक ने शादी करने पर उसके दामाद को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद संबंधित युवक ने युवती के परिजनों को मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार की है । इस संबंध में सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक लड़की ने ऐसे किसी युवक से किसी तरह के संबंधों से इनकार किया है। इस घटना के बाद से लड़की का रो रोकर बुरा हाल है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story