TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: 2024 कार्तिक पूर्णिमा स्नान, 10 से 16 नवंबर तक रहेगा रूट डायवर्जन, पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु

Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा मेला के दृष्टिगत यातायात नियन्त्रण हेतु वाहनों का रूट डायवर्जन दस नवंबर दोपहर बारह बजे से दिनांक सोलह नवंबर की रात्रि बारह बजे तक निम्नलिखित प्रारूपानुसार किया जायेगा

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 8 Nov 2024 7:52 PM IST
Hapur News ( Pic- News Track)
X

Hapur News ( Pic- News Track)

Hapur News: उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी के खादर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले पर जाम से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार कों हापुड़ ट्रैफिक विभाग एडवाइजरी जारी की है। इसमें गंगानगरी को कार्तिक मेले पर लगने वाले जाम को रोका जा सकेगा । इसके लिए हापुड़ ट्रैफिक विभाग नें 10 नवंबर की दोपहर 12 बजे से रुट डायर्वजन करने का निर्णय लिया है।

हाइवे पर नहीं लगने दिया जाएगा जाम

सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले पर किसी भी दशा में दिल्ली लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर जाम नहीं लगना चाहिए।बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ कों किसी भी हाल में परेशान नहीं होने दिया जाएगा।जाम से निजात पाने के लिए डायवर्जन प्लान रूट तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले से पहले 10 नवंबर की दोपहर से रुट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। किसी भी दशा में हाईवे पर भारी वाहन नहीं निकलने दिए जाएंगे।

यह रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान

कार्तिक पूर्णिमा मेला के दृष्टिगत यातायात नियन्त्रण हेतु वाहनों का रूट डायवर्जन दस नवंबर दोपहर बारह बजे से दिनांक सोलह नवंबर की रात्रि बारह बजे तक निम्नलिखित प्रारूपानुसार किया जायेगा :-

1- दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पैरीफेरल रोड सिकन्दराबाद (बुलन्दशहर) बुलन्दशहर-नरौरा-डिबाई - बबराला-बहजोई-चन्दौसी होते हुए अपने गन्तवय को जायेगा।

2- मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मेरठ वाया मवानारोड-मीरापुर,बैराज-बिजनौर-सिटी-नगीना- धामपुर-कांठ-छजलैट होते हुए अपने गन्तवय को जायेगा।

3- मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

(क) मुरादाबाद वाया छजलैट-कांठ-धामपुर-नगीना-बिजनौर-मीरापुर बैराज मवाना-मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तवय को जायेगा।

(ख) मुरादाबाद व अमरोहा से वाया जोया-नोगांवा सादत-नूरपुर-हल्दौर-बिजनौर-मीरापुर,बैराज-मवाना-मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तवय को जायेगा।

4- गजरौला से दिल्ली एंव गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात,गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा-चांदपुर- हल्दौर - बिजनौर - मीरापुर बैराज-मवाना-मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तवय को जायेगा।

5- मेरठ से बुलन्दशहर, संभल व रामपुर की ओर जाने वाला यातायात किठौर (मेरठ) वाया मुदाफरा-टियाला अन्डर पास-ततारपुर चौराहा-सोना पट्रोल पम्प चौराहा (एन०एच० 334),गुलावटी-नरौरा-बबराला-बहजोई-चन्दौसी के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगा।

अन्दर जनपद डायवर्जन प्लान

1- दिल्ली/पंजाब/ हरियाण/राजस्थान से मुरादाबाद/बरेली जाने वाला यातायातः दिल्ली/पंजाब/ हरियाणा / राजस्थान की ओर से आकर मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी०टी० रोड उतरकर सिकदंराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यू०टर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जायेगा।

2- गाजियाबाद से मुरादाबाद / बरेली जाने वाला यातायातः- जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद / बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावटी जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।

3- हापुड से बुलन्दशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाला वाहन सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावटी जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।

4- अलीगढ, बुलन्दशहर की ओर से आने वाला यातायात अलीगढ, बु०शहर की ओर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन सोना पेट्रोल पम्प से ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास होते हुए गंतव्य को जायेंगें।

5- मेरठ से बुलन्दशहर, अलीगढ की ओर जाने वाला यातायातः- मेरठ से आकर

टियाला अन्डर पास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पम्प से गुलावटी की ओर अपने गंतव्य को जायेंगें।

6- दिल्ली की तरफ से शाहजहाँपुर, बरेली, लखनऊ को जाने वाली लम्बे रूट की बसे / पिक-अप स्याना से डायवर्ट कराकर जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर गंतव्य को जायेगें।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story