×

Hapur News; 30 जनवरी को योजना में चारों ब्लाकों में होंगे सामूहिक विवाह, योजना को लाभ लेने को 300 से अधिक जोड़ों ने किया आवेदन

Hapur Latest News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सभी वर्गों के 507 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 12 Jan 2025 3:41 PM IST
Hapur News
X

30 January Mukhyamantri Samuhik Vivah in Hapur ( Pic- Social- Media)

Hapur News in Hindi: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शासन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जनपद में 507 जोड़ों का विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके सापेक्ष 320 जोड़ों ने आन लाइन आवेदन किया है। आगामी 30 जनवरी को जिले के चारों ब्लाकों में सामूहिक विवाह कराये जायेंगे। एक जोड़े पर 51 हजार की धनराशि खर्च की जायेगी। शासन को पत्र भेजकर धनराशि भेजने की मांग की है। गत 9 दिसंबर को 173 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है।

शासन नें दिया 507 जोड़ों का विवाह का लक्ष्य

आपको बता दें,कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सभी वर्गों के 507 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें गत 9 दिसंबर को 173 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा चुका है। अब 334 जोड़ों का विवाह कराने की प्रक्रिया चल रही है.विवाह बंधन में बंधने वाले प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार की धनराशि खर्च होगी। जिसमें 35 हजार लडक़ी के खाते में,10 हजार का सामान व 6 हजार रुपये खान पान पर खर्च होंगे। कार्यक्रम में लडक़ी व लडक़े पक्ष से पांच-पांच लोग शामिल होंगे।

क्या बोले जिला समाज कल्याण अधिकारी

जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद को 507 जोड़ों को विवाह कराने का लक्ष्य दिया है। जिसमें गत 9 दिसंबर को 173 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया था। शेष 334 जोड़ों का विवाह कराना शेष है। जिसकी प्रक्रिया चल रही है।उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक ब्लाक,शहरी क्षेत्र,नगर पंचायत स्तर पर जोड़े आन लाइन विभाग की वेबसाइट पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक 320 जोड़ों ने आवेदन किया है। आवेदनों की जांच चल रही है। आगामी 30 जनवरी को जिले के चारों ब्लाकों में सामूहिक विवाह कराये जायेंगे।उन्होंने बताया कि विवाह संपन्न कराने के लिए पत्र भेजकर शासन से धनराशि भेजने की मांग की है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story