×

Hapur News: हापुड़ में शादी से लौट रहे ऑटो और मिनी ट्रक में जबरदस्त टक्कर,बारह लोग घायल

Hapur News: मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू कराया । वही घायलों के परिजनों को हादसे की खबर दे दी गई है।

Avnish Pal
Published on: 7 March 2025 6:02 PM IST (Updated on: 7 March 2025 6:11 PM IST)
Hapur News
X

Hapur News (Image From Social Media)

Hapur News: यूपी के जिला हापुड़ में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मेरठ - बुलंदशहर हाईवे पर शादी समारोह से लौट रहें एक ऑटो और मिनी ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई।जबकि एक दर्जन भर से ज्यादा लोग दुर्घटना में घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू कराया। वही घायलों के परिजनों को हादसे की खबर दे दी गई है।

दर्जन भर लोग घायल

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो में सवार लोग नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा के निवासी हैं। जों कि सिम्भावली थाना क्षेत्र के धनपुरा बक्सर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहें थें। जैसे ही उनका ऑटो किठोर रोड पर पहुंचा तो एक मिनी ट्रक टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थीं कि ऑटो में सवार सभी यात्री घायल हो गए।हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोगों के अलावा राहगीर मौके पर भारी संख्या में एकत्र हो गए। घायलों को ऑटो से किसी तरह बाहर निकाला । इसी बीच हादसे की खबर पाकर इलाका पुलिस और एंबुलेंस मौके पर आ गई। यहां से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।

वाहनों को हाइवे से हटवाया

इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना हैं कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।जहाँ उनका उपचार किया जा रहा हैं। वही दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु किया गया हैं।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story