×

Hapur News : चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान, सहमे रहे राहगीर,देखें वीडियो..

Hapur News: घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे -9 पर स्थित गांव सबली कट के पास हुई, आग लगने के बाद वहां से गुजर रहे लोग सहम गए। आग की भनक लगते ही कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 8 Nov 2024 6:35 PM IST (Updated on: 8 Nov 2024 6:35 PM IST)
Hapur News ( Pic- News Track)
X

Hapur News ( Pic- News Track)

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार की शाम एक चलती कार में आग लग गई। जिसके बाद चालक ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे -9 पर स्थित गांव सबली कट के पास हुई, आग लगने के बाद वहां से गुजर रहे लोग सहम गए। आग की भनक लगते ही कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई है। इसकी सूचना चालक ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी है।

फायर ब्रिगेड नें पाया आग पर काबू

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि,सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी कों स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है । इस दौरान स्थानीय पुलिस नें ट्रैफिक को रोक कर यातायात कों सुचारु कराया।आग बुझाने के बाद क्रेन से कार को रास्‍ते के किनारे किया गया। इसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो सका।मिली जानकारी के मुताबिक,जनपद गौतमबुद्ध नगर के एनटीपीसी के निवासी रजनीश कुमार अपनी वैगनआर कार से घर से जनपद हापुड़ में एलआईसी करने के लिए आये थे और वापस अपने घर जा रहे थे।इसी दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र के सबली कट के पास कार में अचानक आग लग गई।रजनीश कुमार ने बराबर में चल रही कार चालक की सूचना पर कार से कूदकर अपनी जान बचाई।अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है।आग काफी तेजी से फैली और पेट्रोल टैंक तक पहुंच गई। दमकल की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा नें बताया कि कार में आग लगते देख चालक नें स्थानीय थाना पुलिस को घटना की सूचना दी थी।तत्काल दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गईं और थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर आ गई।फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।घटना में चालक बाल-बाल बचा।आग भड़कते ही वह कार से कूद गया था।पुलिस चालक से प्राथमिक पूछताछ में जुटी हैं।वहीं कुछ राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story