TRENDING TAGS :
Hapur Accident News: हापुड़ में कुआँ पूजन में गया था युवक, छत गिरने से मौत ,परिजनों का रों रोकर बुरा हाल
Hapur News: युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है...
Hapur News Today A Young Man Died Due to Roof Collapse During Well Worship
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के गांव भोवापुर में कुआं पूजन के दौरान डीजे की तेज आवाज से मकान का जर्जर छज्जा ढह गया। जिसके मलबे की चपेट में आकर डीजे संचालक अमरजीत उर्फ परमजीत (23) निवासी बक्सर की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
ऐसे हुआ था घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी अमरजीत उर्फ परमजीत डीजे का संचालन करता था। जो शुक्रवार को गांव भोवापुर में अपने दोस्त के घर कुंआ पूजन में डीजे लेकर गया था। रात के समय परिजन और अन्य लोग डीजे पर गाने बजाकर नृत्य कर रहे थे। इसी दौरान डीजे की आवाज से मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया। नीचे खड़े अमरजीत छज्जे के मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोस्त और उसके परिजनों ने अमरजीत को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
लेकिन कुआँ पूजन कार्यक्रम में जाना इतना महंगा पड़ जाएगा,ये अमरजीत उर्फ़ परमजीत के घरवालों नें सोचा भी नही था।लेकिन देर रात परिजनों को सूचना मिली कि अमरजीत उर्फ परमजीत बुरी तरह घायल हो गया हैं। आनन -फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुँचे और घायल अवस्था में पास के अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस मामले की जाँच में जुटी
इस सबंध में सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।