×

Hapur News: दर्दनाक हादसा :सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,पुलिस ने परिजनों की दी सूचना

Hapur News: राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर स्थित सरस्वती अस्पताल के बाहर पैदल सड़क पार कर रहे दो व्यक्तियों को बचाने के चक्कर में दो गाड़ियां आपस में भिड़त हो गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 31 March 2025 8:00 PM IST
Hapur News: दर्दनाक हादसा :सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत,पुलिस ने परिजनों की दी सूचना
X

Hapur News: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 पर स्थित सरस्वती अस्पताल के बाहर पैदल सड़क पार कर रहे दो व्यक्तियों को बचाने के चक्कर में दो गाड़ियां आपस में भिड़त हो गई। सड़क हादसे में दंपत्ति उनकी छह साल की पुत्री और एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजन को मौत की सूचना दी और मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

जानिए किस तरह गई एक युवक की जान

जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी मोहम्मद अफसर अपनी पत्नी साजिया और छह वर्षीय पुत्री अनाया के साथ ईद का पर्व बनाने के लिए गाड़ी से सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सरस्वती अस्पताल के पास पहुंचे तो जिला बुलंदशहर थाना अगौता के गांव किशोली निवासी कृष्ण और उसका भाई बिजेंद्र पैदल सड़क पर कर रहे थे। इनको बचाने के चक्कर में अफसर ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन उसने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया ओर कृष्ण और बिजेंद्र को टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कृष्ण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बिजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। हापुड़ से आ रही गाड़ी ने पीछे से अफसर की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे साजिया, अफसर और उनकी छह वर्षीय पुत्री अनाया घायल हो गए।

तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्यवाही

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना हैं कि, थाना प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक कृष्ण के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को मामले की सूचना दे दी गई है। अभी मृतक परिवार ने कोई तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही हैं, तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story