×

Hapur: सगाई समारोह में गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जाँच में जुटी

Hapur: कुचेसर रोड चोपला फतेहपुर निवासी अजय उर्फ मोहित पुत्र हरेंद्र सिंह रविवार को अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चों युवान और वाशु को साथ लेकर रसूलपुर में पारिवारिक सगाई समारोह में गया था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 2 Dec 2024 12:50 PM IST
Hapur News
X

सगाई समारोह में गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (न्यूजट्रैक)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर में रविवार को सगाई समारोह में गए फतेहपुर निवासी अजय (30) वर्षीय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के ससुराल के लोगो ने पुलिस को जानकारी दी।इस दौरान घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

जानकारी के अनुसार कुचेसर रोड चोपला फतेहपुर निवासी अजय उर्फ मोहित पुत्र हरेंद्र सिंह रविवार को अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चों युवान और वाशु को साथ लेकर रसूलपुर में पारिवारिक सगाई समारोह में गया था। मृतक घर की छत पर लेटने के लिए गया था। दोपहर के समय अचानक उसकी तबियत बिगड गई और युवक की मौत हो गई। पति की मौत की जानकारी पत्नी पूनम ने अपने मायके में दी।

मायके से परिजनों ने आकर पुलिस के डायल-112 नंबर पर घटना की जानकारी दी द्य सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, कुचेसर चोपला चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे जहां शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल की । परिजनों के अनुसार युवक का शव नीला पड़ रहा था। ऐसे में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने की मांग की। बाबूगढ़ थाना पुलिस ने देर रात को ही शव का पंचनामा भरवाकर उसको पोस्टमार्टम को भिजवाया। बताया जाता है कि अजय के पिता हरेंद्र सिंह बेटे की शराब पीने की आदत की वजह से उससे अलग रहते थे।

क्या बोले सिटी सीओ?

इस सबंध नगर सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप पर भी जाँच की जा रही हैं। मामले की जाँच कर वेधानिक कार्यवाही की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story