TRENDING TAGS :
Hapur: अमेजन कंपनी के डिलीवरी पाइंट देने के नाम पर युवक से ठगी, मुकदमा दर्ज
Hapur: पीड़ित युवक यश अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि 14 अक्टूबर 2024 को उसके मोबाइल फोन पर मोनिसा थरानी का फोन आया। जिसमें खुद के अमेजन कंपनी से बताया।
Hapur News: जिले में ठग बहुत सक्रिय है। समय के साथ-साथ लोगों को बेवकूफ बनाने की नई तरकीब बनाते रहते हैं ऐसे में अब एक नई ठगी की तरकीब ने लोगों को चौंका दिया है। अमेजन कंपनी के डिलीवरी पाइंट देने के नाम पर 1.76 लाख रुपये की ठगी कर युवक को शिकार बना लिया। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज
पीड़ित युवक यश अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुये बताया कि 14 अक्टूबर 2024 को उसके मोबाइल फोन पर मोनिसा थरानी का फोन आया। जिसमें खुद के अमेजन कंपनी से बताया। आरोपी ने बताया कि कंपनी नए डिलीवरी पाइंट बना रहे हैं, जहां से पार्सल डिलीवर होते हैं। डिलीवरी पाइंट की फ्रेंचाईजी की कुल फीस 176998 रुपये है। फ्रेंचाईजी लेने पर 84 हजार रूपये की मासिक आय होगी।
पीड़ित ने इसके लिए इच्छा जाहिर की तो ईमेल के माध्यम से नियम और शर्तों व बेवसाइट का लिंक भी भेजा। 16 अक्टूबर को पीड़ित ने उनके द्वारा बताई बेवसाईट पर आवेदन के लिए ऑनलाइन फार्म जिसमें नाम, पत्ता, आधार, पेन, गोदाम का साइज, मौजूदा आय, कैंसिल चैक की कापी, बैंक डिटेल आदि सब जानकारी भरकर भेज दिये। आरोपियों को पीड़ित ने 176998 रुपये ऑनलाइन भेज दिए। पीड़ित को बताया कि बैंगलोर में उसे ट्रेनिंग दी जाएगी। 20 अक्टूबर को सभी फोन स्वीच हो गए। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने बताया कि अब उसके पैसो के अलावा, उसका आधार, पैन, बैंक डिटेल, कैंसिल चैक, साईन आदि सब की डिटेल भी है, जिनका वो आगे उसका दुरुपयोग कर सकते हैं।
जल्द किया जाएगा घटना का खुलासा
इस सबंध में नगर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।