×

Hapur News: नाबालिग छात्रा को आरोपी स्कूल से लेकर फरार, पिता नें कराया मुकदमा दर्ज

Hapur News: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में पड़ोस में रहने वाला युवक एक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया। मामले में परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 5 Feb 2025 2:19 PM IST
Hapur News
X

 Hapur News ( Pic- Social- Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में पड़ोस में रहने वाला युवक एक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया। मामले में परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस नें आरोपी के मोबाइल फोन को सर्विसलांस पर लगाकर लोकेशन की तलाश में जुट गई है।

पीड़ित पिता नें कराया मुकदमा दर्ज

एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनकी 17 वर्षीय किशोरी को गांव खेड़ा में रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी वीआईपी स्कुल में पढ़नें गयी थी। तभी गांव खेड़ा का निवासी युवक कनछी पुत्र अनेक पाल मेरी बेटी को स्कुल से बहला फुसलाकर ले गया।पीड़ित के परिवार द्वारा बेटी को काफ़ी तलाशने पर भी कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद घटना के बारे में जानकारी मिली की उनकी बेटी को आरोपी लेकर फरार हुआ है। पीड़ित को डर है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद करने की गुहार लगाई है।

क्या बोली पिलखुवा सीओ

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है कि पिता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story