×

Hapur News: पेटीएम बॉक्स बनाने के नाम पर आरोपियों नें की वृद्ध से ठगी, खाते से उड़ाये 6 लाख 54 हजार

Hapur News: गांव-गांव जाकर फेरी लगाकर बच्चों के कपड़े बेचने का काम करता है। उसके पड़ोस का रहने वाला एक युवक जिसका नाम आकाश है। वह पेटीएम बॉक्स बनाने का कार्य करता है। पीड़ित ने पड़ोसी युवक सें ग्यारह नवंबर को अपने बैंक खाते से पेटीएम को चालू कराया था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 28 Dec 2024 8:46 PM IST
Accused withdraw Money from elderly persons account
X

Accused withdraw Money from elderly person's account- (Photo symbolic - Social Media)

Hapur News: पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने वृद्ध की मेहनत की कमाई को बैंक खाते मे ऑनलाइन भुगतान के लिए बार कोड बनाने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ित वृद्ध ने नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित वृद्ध बेगराज ने बताया कि वह गांव भोवापुर निवासी हैं। गांव-गांव जाकर फेरी लगाकर बच्चों के कपड़े बेचने का काम करता है। उसके पड़ोस का रहने वाला एक युवक जिसका नाम आकाश है। वह पेटीएम बॉक्स बनाने का कार्य करता है। पीड़ित ने पड़ोसी युवक सें ग्यारह नवंबर को अपने बैंक खाते से पेटीएम को चालू कराया था। जिसके बाद दस दिन के अंदर हीं उसके बैंक खाते से अचानक 6.25 लाख रुपये और आकाश के साथी रविन्द्र ने 29 नवंबर को 20 हजार रुपये खाते से निकाल लिए थे।

पेटीएम में रुपये नहीं आने के बाद बृहस्पतिवार को पासबुक लेकर बैंक में एंट्री कराने पर रुपये निकलने का पता चला। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। बैंक मैनेजर से शिकायत करने के बाद खाता को बंद करा दिया हैं। अपनी मेहनत की कमाई को लेकर पीड़ित नें थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।

जांच के बाद दोषियों के खिलाफ होंगी कार्यवाही

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान नें बताया पीड़ित वृद्ध की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा किया जाएगा। किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story