×

Hapur news: सलाहकार व पूर्व सांसद के.सी. त्यागी नें कुंभ में हुए हादसे पर आखिर क्या कहा.......

Hapur news: जनपद हापुड़ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के सलाहकार व पूर्व सांसद के.सी. त्यागी ने कुंभ में हुए हादसे पर कहा कि धर्मिक मेलों में वीआईपी कल्चर बंद होनी चाहिए।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 31 Jan 2025 6:21 PM IST

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के सलाहकार व पूर्व सांसद के.सी. त्यागी ने कुंभ में हुए हादसे पर कहा कि धर्मिक मेलों में वीआईपी कल्चर बंद होनी चाहिए। वीआईपी भी सामान्यजनों की तरह से जाएं। पूजा पाठ स्नान करें। इसको सरकारी कार्यक्रम का हिस्सा बनने से रोकें। हादसे को लेकर जांच कमेटी बैठी है वह अपनी फैसला देगी।

हर चीज पर एमआरपी हो तय

के.सी. त्यागी यहां कुराना टोल प्लाजा के पास जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष चौधरी कृपाल सिंह के यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बजट को लेकर कहा कि एमएसएमई और जाॅब लैस लोन के लिए काफी अपेक्षा है। इस समय जो उदासीनता किसानों और गांव के लोगों में है। इसके बावजूद भी पिछले पांच सालों से जो भारत के गरीब लोगों के लिए मुफ्त राशन व्यवस्था है वो भी इसी का ही कमाल है। किसानों में जो बढ़ती हुई बैचेनी, गरीबी है और आत्महत्याओं में भी वृद्धि है वह अन्नदाताओं के लिए परेशानी का सबब है। किसान संगठनों ने पिछले दिनों वित्त मंत्री से मुलाकात करते किसानों की समस्या को उठाया था।

कानूनी व्यवस्था होनी चाहिए

त्यागी ने कहा कि जब हर चीज एमआरपी तय है। किसानों के लिए जो एमआरपी तय है उसके लिए कानूनी व्यवस्था होनी चाहिए। स्वामीनाथन आयोग को एनडीए भी मानता है और इंडिया भी मानता है। इसकी सिफारिश सही हैं। फिर जो सी टू फिफ्टी का फार्मूला है। किसानों की जो जमीन है उसका भी किराया होना चाहिए, खेत में जो काम करते हैं उसकी मजदूरी होनी चाहिए। कृषि में इस्तेमाल होने के सामान के तीस प्रतिशत दाम बढ़ गए । ग्रामीण क्षेत्रों की बेरोजगारी दूर करने के लिए एमएसएमई को बढ़ावा दिया जाए। स्टार्ट अप शुरू हुआ था उसमें कमी आई है। मध्यम वर्ग के लोग भी बजट में काफी राहत देख रहे हैं। ट्रम्प की जो नीतियां हैं और एलन मस्क से जो बहुत बड़ी चुनौती भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलने वाली है। पूरी यूरोप उससे कांप रहा है। पीएम की अगले माह अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात होने वाली है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है। उनकी पार्टी और रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी को भी सीट मिली है। दिल्ली में बिहार का मत प्रतिशत बहुत ज्यादा है। दिल्ली अब पहले वाली नहीं है। इसमें पचास प्रतिशत से ज्यादा लोग बिहार और यूपी के हैं। इस समय अरविंद केजरीवाल अलोकप्रियता का शिकार हैं। दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर नरेंद्र त्यागी, मदन सैनी, रविंद्र चौधरी, विरेंद्र चौधरी, निरंकार चौधरी, श्याम सिंह, बिजेंद्र चौधरी, विनोद त्यागी, जगत चौधरी, जतनपाल, मन्नान, कंवर, तनवीर आदि मौजूद थे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story