TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: खेत से लड़की को जबरन ले जाकर निकाह कराने का आरोप,पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

Hapur News: लड़की का आरोप है कि आरोपी जानलेवा हमला करने की बात करते हैं। वह कहते है कि उसे मार भी देंगे तो किसी को पता नहीं चलेगा।

Avnish Pal
Newstrack Avnish Pal
Published on: 4 Aug 2024 2:07 PM IST
Hapur News
X

Hapur News (Pic: Newstrack)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम कर रही लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और जबरन निकाह कराने का मामला सामने आया है। वहीं आरोपी पीड़िता को लगातार घर से अगवा करने का दबाव बना रहा है। पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़िता के पिता कराया मुकदमा दर्ज

पुलिस नें बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है गया है कि 26 जुलाई को पड़ोसी गांव का एक युवक अपने दोस्त की मदद से बेटी को खेत से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने 27 जुलाई को जबरदस्ती लड़की पर दबाव बनाकर थाना देहात क्षेत्र के गांव असोडा़ में लडकी का निकाह करा दिया था। परिजनों ने इधर-उधर काफी तलाश किया, तो लड़की का पता चला और लड़की को वापस घर लेकर आ गए।दबंग प्रवृत्ति के लोग बेटी को अगवा कर ले जाने की धमकी दे रहे हैं। जिससे परिवार के लोग भयभीत और परेशान है।

जान से मार देने की धमकी भी दी

लड़की का आरोप है कि आरोपी जानलेवा हमला करने की बात करते हैं। वह कहते है कि उसे मार भी देंगे तो किसी को पता नहीं चलेगा। पीड़िता का कहना है कि वह घर से अगवा करने की धमकी दे रहें है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार?

सिम्भावली थानाध्यक्ष/प्रशिक्षु सीओ पीयूष ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story