×

Hapur Crime News: नाबालिग को किडनैप के बाद पुलिस नें सकुशल किया बरमाद, आरोपी गिरफ्तार

Hapur News Today: पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है कि एक नाबालिग बच्ची के अपहरण के संबंध में उसके नाना द्वारा तहरीर दी गई थी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 21 Jan 2025 6:07 PM IST
Hapur News Today Apharan Ka Mamla
X

Hapur Apharan Ka Mamla 

Hapur News in Hindi: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के पिलखुवा कोतवाली इलाके से नाबालिग लड़की को किडनैप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ जनपद के आरोपी ने नाबालिक छात्रा को कोचिंग के बहाने घर से बुलाया और फिर उसका अपहरण कर फरार हो गया था। जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने किडनैप की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी।

परिजनों नें कराया था मुकदमा दर्ज

दरअसल, एक मोहल्ले निवासी बुजुर्ग ने पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी धेवती 17 वर्षीय (नाबालिग) किशोरी बचपन सें उनके पास हीं रहकर पढ़ाई लिखाई करती है।15 जनवरी की दोहपर करीब साढ़े तीन बजे उनकी धेवती ट्यूशन पढ़ने के लिए छिपीवाडा निवासी सें न्यू आर्यनगर मोहल्ले में ट्यूशन पढ़ने के लिए गईं थीं। और ट्यूशन से वापस आने के समय करीब शाम पांच बजे तक ज़ब धेवती ट्यूशन सें वापस नहीं लौटी तों परिजनों ने अपने घर परिवार में मालूम किया।लेकिन वहाँ भी धेवती का कुछ पता नहीं चल सका।कुछ समय बाद जानकारी मिली की उनकी धेवती को जनपद मेरठ के थाना ब्रह्ममपूरी के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी आकाश पुत्र राजू बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जिसके कारण छात्रा का पता नहीं चल सका था। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

क्या बोली पिलखुवा सर्किल सीओ

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है कि एक नाबालिग बच्ची के अपहरण के संबंध में उसके नाना द्वारा तहरीर दी गई थी। नाबालिग छात्रा को सकुशल बरामदगी कर आरोपी आकाश को रिलायंस रोड कट के पास से गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल के बाद माननीय न्यायालय में उसे प्रस्तुत किया जाएगा।अपहरण के बाद छात्रा 5 दिन आरोपी के कब्जे में रही है। पीड़ित छात्रा के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Admin 2

Admin 2

Next Story