×

Hapur News: एएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई एकता और अखंडता की शपथ

Hapur News: जनपद के समस्त थाने व कोतवाली में भी मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सुबह पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने शपथ ली।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 31 Oct 2023 1:04 PM IST
Hapur News
X
पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते हुए (न्यूजट्रैक)

Hapur News: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाये रखने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की शपथ दिलाई गयी। वहीं, जनपद के समस्त थाने व कोतवाली में भी मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सुबह पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने शपथ ली।


सिटी कोतवाली प्रभारी के इंस्पेक्टर नीरज कुमार व देहात थाना प्रभारी अन्य थानों के इंस्पेक्टरों ने अपने-अपने थानों में पुलिस कर्मियो को शपथ दिलाई। नगर कोतवाली थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सामूहिक शपथ ली। शपथ लेते उन्होंने यह दोहराया कि स्वयं को देश के प्रति समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच भाईचारे और एकता का संदेश फैलाने का भरसक प्रयास करूंगा।


एएसपी ने दिलाई एकता दिवस की शपथ

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि, देश की एकता और अखंडता के प्रति संबंधित थानों की पुलिस पदाधिकारियों ने जवानों व पदाधिकारियों को यह शपथ दिलाई गई है। जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया।।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story