×

Hapur News : मारपीट कर कोल्डड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर युवक की हत्या का प्रयास, तीन आरोपी गिरफ्तार

Hapur News : पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला रामगढ़ी निवासी बाबूराम नें थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि 17 नवंबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे एक लडक़ा उनके पुत्र निक्की को छोडने घर आया था।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 20 Nov 2024 7:47 PM IST
Hapur News : मारपीट कर कोल्डड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर युवक की हत्या का प्रयास, तीन आरोपी गिरफ्तार
X

Hapur News  (NEWSTRACK) 

Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ की सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगढ़ी में कुछ युवकों द्वारा मारपीट कर कोल्डड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर युवक की हत्या का प्रयास किया गया। परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीडि़त पिता थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थीं। पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पिता की तहरीर पर पुलिस नें किया था मुकदमा दर्ज

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला रामगढ़ी निवासी बाबूराम नें थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि 17 नवंबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे एक लडक़ा उनके पुत्र निक्की को छोडऩे घर आया था।जिसकी हालत बहुत खराब थीं। ज़ब उन्होंने अपने पुत्र से पूछा तो वह बोलने की हालत में नहीं था और उसकी हालत बिगड़ी जा रही थी। इतना ही नहीं उनके पुत्र के गले व मुंह पर मारपीट के निशान भी थे। अधिक हालत बिगडऩे पर उन्होंने अपने पुत्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। उनके पुत्र निक्की ने बताया कि मोहल्ले के ही जावेद, अरुण निवासी मोहल्ला भीमनगर व आरिफ निवासी मोहल्ला कोटला सादात ने जान से मारने की नियत से कोल्डड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गईं थीं।

नामजद आरोपियों कों किया गिरफ्तार

इस सबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह नें बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपी अरुण पुत्र सुनील निवासी भीम नगर, जावेद पुत्र नन्नें निवासी रामगढ़ी, आरिफ पुत्र जानीसार निवासी कोटला सादात कों आनंद विहार कट के पास से गिरफ्तार किया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर कार्यवाही की गईं है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story