×

Hapur News: अचानक धू-धू कर जलने लगी चलती हुई बाइक, दो दोस्तों ने कूदकर बचाई जान

Hapur News: इस बारे थाना बाबूगढ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता का कहना है कि,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था। लेकिन तब तक बाईक पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 8 Feb 2025 8:58 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के थाना बाबूगढ क्षेत्र के नेशनल हाइवे -9 पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां चलती बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। बाइक पर सवार दो दोस्तों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।उनके बाइक छोड़कर कूदते ही चंद मिनटों में पूरी बाइक धू-धू कर जल गई।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस नें आग पर पहुंच कर काबू पाया।पुलिस बाईक में आग लगने के कारणों की जाँच में जुट गईं है।

नेशनल हाइवे -9 पर लगी बाईक में आग

यह घटना जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ इलाके के नेशनल हाइवे -9 पर गांव उपेड़ा के पास हुई। जहाँ चलती बाईक में अचानक आग लग गई जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक बाईक पूरी तरह से आग का गोला बन गयी।शनिवार की दोपहर दिल्ली की तरफ से बाईक मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। बाईक जैसे ही थाना बाबूगढ इलाके के गांव उपेड़ा में पहुंची तो बाईक में अचानक आग लग गई,आग लगता देखकर बाईक सवार युवकों नें बाईक की रफ्तार धीमी कर दी। जिसके बाद दोनों युवकों नें कूदकर अपनी जान बचाई।आग लगता देख राहगीरों नें घटना की सूचना बाबूगढ पुलिस को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस नें आग पर कड़ी मसक्क्त के बाद काबू पाया।

पुलिस नें आग पर पाया काबू

इस बारे थाना बाबूगढ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता का कहना है कि,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था। लेकिन तब तक बाईक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। चश्मदीद की माने तो बाईक में आग इतनी तेज थी की कोई आग बुझाने का प्रयास करता, उससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बाईक पूरी तरह से जलकर राख हो गई।जिसके कारण यातायात बांधित हो गया था।पुलिस नें बाईक को हाइवे से हटवाकर यातायात सुचारु कराया और बाईक को अपने कब्जे में ले लिया है। बाईक सवार युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वही बाईक में किन कारणों से आग लगी है इसकी जाँच की जा रही है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story