×

Hapur News: सिपाही के खाते से बैंक कर्मियों ने निकाली 89 हजार पांच सौ रूपये, मुकदमा दर्ज

Hapur News: हापुड़ की नगर कोतवाली में तैनात एक मुख्य आरक्षी द्वारा लेनदेन बंद कराने के बाद भारतीय स्टेट बैंक की हापुड़ शाखा में तैनात प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व कुछ बैंक कर्मचारियों ने उसके खाते से 89 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए ।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 27 March 2025 8:36 PM IST
Hapur Crime News
X

Hapur Crime News

Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली में तैनात एक मुख्य आरक्षी द्वारा लेनदेन बंद कराने के बाद भारतीय स्टेट बैंक की हापुड़ शाखा में तैनात प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व कुछ बैंक कर्मचारियों ने उसके खाते से 89 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए । मामले में पीड़ित मुख्य आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानिए क्या था पूरा मामला

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव गिरधरपुर के सूरज सिंह ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में मुख्य आरक्षी है। वर्तमान में उसकी तैनात कोतवाली नगर हापुड़ में है। उसका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गढ़मुक्तेश्वर में है। वर्तमान में खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हापुड़ में प्रचलित है। नौ फरवरी को वह बैंक की हापुड़ स्थित शाखा में बीमा पालिसी की तीस हजार रुपये की किश्त जमा करने के लिए जा रहा था। मेरठ रोड स्थित चौकी साइलो प्रथम के पास पहुंचने पर उसके मोबाइल फोन पर रुपये काटे जाने का मैसेज प्राप्त हुआ। पीड़ित ने बैंक की शाखा में जानकारी की तो उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से 25 हजार रुपये किसी अरविंद नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। मामले की जानकारी पर पीड़ित ने बैंक अधिकारियों से शिकायत कर खाते से लेनदेन बंद करा दिया। कुछ दिन बाद पीड़ित को पता चला कि उसकी बीमा पालिसी की समयावधि पूरी हो चुकी है। बीमा पालिसी के पूर्ण होने पर उसके खाते में 2.22 लाख रुपये आ गए हैं। 13 मार्च को पीड़ित को मोबाइल पर मैसेज भेजा गया। जिसमें बैंक द्वारा वेतन पर लिए गए ऋण की किश्त जमा न होने की जानकारी थी।

पीड़ित ने बैंक में प्रबंधक से की शिकायत

मामले की जानकारी पर पीड़ित बैंक की हापुड़ स्थित शाखा पर पहुंचा और प्रबंधक से बातचीत की। उन्होंने बताया कि बीमा पालिसी पूर्ण होने पर उनके बैंक खाते में 2.22 लाख रुपये डाले जाने थे। मगर, बैंक की भूल से खाते में 2.52 लाख रुपये डाल दिए गए। खाते में अधिक डाले गए 30 हजार रुपयों की कटौती के लिए बैंक ने खाते के लेन-देन पर लगाई रोक को हटा दिया था। जिसके बाद 30 हजार रुपये बैंक ने उनके खाते से काट लिए हैं। आरोप है कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हापुड़ की प्रबंधक सोनिया सरीन व सेवा प्रबंधक देवानंद मिश्र व कुछ अज्ञात बैंक कर्मचारियों ने लेन-देन बंद कराने के बाद भी पीड़ित के खाते से 89 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए हैं। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी।

सीओ ने दिए जाँच के आदेश

इस सबंध नगर सर्किल सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story