TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: हापुड़ में बार एसोसिएशन चुनाव:-129 ने की टेंडर वोटिंग, 1176 वकील मतदाता 13 नवंबर को करेंगे मतदान

Hapur News: हापुड़ बार बार एसोसिएशन की 2024-25 कार्यकारिणी में कुल 21 पद हैं। जिसमें कनिष्ठ सदस्य के छह पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिसके बाद 15 पदों पर 30 प्रत्याशियों की बीच कड़ा मुकाबला है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 12 Nov 2024 10:00 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: हापुड़ बार एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मंगलवार को 129 मतदाताओं ने अपने चहेते प्रत्याशी के हक में टेंडर वोट डाले। चुनाव में 15 पदों पर 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। बुधवार को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। जिसमें अब शेष 1046 मतदाता वोट डालेंगे।

कल होगा बार एसोसिएशन का मतदान

हापुड़ बार बार एसोसिएशन की 2024-25 कार्यकारिणी में कुल 21 पद हैं। जिसमें कनिष्ठ सदस्य के छह पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिसके बाद 15 पदों पर 30 प्रत्याशियों की बीच कड़ा मुकाबला है। चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान की तिथि तय की गई थी। मगर, कुछ अधिवक्ता ऐसे हैं जो बुधवार को मतदान करने आने में असमर्थ थे। ऐसे मतदाताओं के लिए मंगलवार को टेंडर वोट डालने की व्यवस्था की गई थी।

129 मतदाताओं नें डाले टेंडर वोट

मंगलवार को दोपहर 12 बजे से टेंडर वोट डालना शुरू हुआ गई और शाम चार बजे संपन्न हुआ। इस दौरान प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं से उनके पक्ष में वोट डालने के लिए कहते दिखे। कई प्रत्याशी वरिष्ठ व बुजुर्ग मतदाताओं के पैर छूकर आर्शीवाद भी ले रहे थे।

क्या बोले बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी

चुनाव अधिकारी संदीप कुमार त्यागी व सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए 1176 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। जिसमें मंगलवार को 129 मतदाताओं द्वारा टेंडर वोट डाले हैं। बुधवार को मतदान होना है। जिसमें 1046 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चलेगा। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। जो पूरी होने तक जारी रहेगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story