×

Hapur News: बाइक फिसलने से गिरे तीन युवक, ट्रक ने रौंदा, एक की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Hapur News: अनूपशहर के गांव खुसालपुर निवासी विवेक, श्याम और राम काम की तलाश में अपनी रिश्तेदारी में गांव ककराना आए हुए थे।

Avnish Pal
Published on: 23 March 2025 8:52 AM IST
Hapur News
X

Hapur News (Image From Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के मसूरी मार्ग स्थित देहरा झाल के पास शनिवार की देर रात बाइक सवार तीन युवक फिसल कर गिर गए। पीछे से आ रहे ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया। वहीं दोनों युवकों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के परिजन को मामले की जानकारी देकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह था पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार जिला बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के गांव खुसालपुर निवासी विवेक, श्याम और राम काम की तलाश में अपनी रिश्तेदारी में गांव ककराना आए हुए थे। शनिवार की रात तीनों बाइक से सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही मसूरी मार्ग स्थित देहरा झाल के पास पहुंचे तो बाइक फिसल कर गिर गई। जिससे तीनों सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने 18 वर्षीय राम को रौंद दिया। जिससे राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विवेक और श्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं दोनों घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

तहरीर मिलने के बाद की जाएगी कार्यवाही

इस सबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतक के परिजन को मामले की जानकारी दे दी गई है। अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story