TRENDING TAGS :
Hapur News: जमीन दिलवाने का झांसा देकर भाजपा नेता के साथ 38 लाख की ठगी
Hapur News: पीड़ित भाजपा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
Hapur News : यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले भाजपा नेता निवासी मोहल्ला ज्ञानलोक कॉलोनी के मुनीश गर्ग सें दों आरोपियों नें जमीन दिलाने का झांसा देकर 38 लाख रूपये ठग लिए। पीड़ित भाजपा नेता नें एसपी सें शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी नें मामले की जाँच शुरू कर दी है।
भाजपा नेता नें दिया शिकायती पत्र
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता मुनीश गर्ग नें शिकायत प्यर देते हुए बताया कि, मोहल्ला ब्रह्मनान व नई मंडी के दों व्यक्तियों नें कुछ दिन पूर्व उसे दिल्ली रोड पर स्थित अपना घर कॉलोनी में 2,762 वर्गगज़ जमीन दिखाई थीं। दोनों नें बताया कि जमीन पर मालिकाना हक उनका ही है। जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच जमीन को लेकर सौदा तय हो गया था। पेशगी के तौर पर पीड़ित नें उन्हें दस लाख नगद दिए। वही 23 अगस्त 2024 को चार लाख व 17 सितंबर को दस लाख पीड़ित नें बैंक आरटीजीएस के माध्यम सें दोनों आरोपियों के खाते में डलवाएं थें। इसके बाद आरोपियों नें जल्द बैनामा करने की बात कही। इस पर पीड़ित नें 14 लाख रूपये में जमीन की चरदीवारी करा दी। लेकिन कुछ दिन पहले कुछ लोगों नें पीड़ित को जमीन के दस्तावेज दिखाकर बताया कि यह जमीन उनके नाम पर है। इसकी जानकारी पर आरोपियों सें करने पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। रूपये मांगे गए तो आरोपियों नें पीड़ित को जान सें मारने की धमकी दी। जिसकी कारण वह और उसका परिवार दहशत में है।
जाँच के बाद होंगी दोषियों पर कार्यवाही
इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह का कहना है कि, पीड़ित भाजपा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। जों भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी