×

Hapur news: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आठ नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

Hapur News: यहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जंग का अखाड़ा बन गया । कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया। जमीनी विवाद को लेकर कुछ आरोपियों ने लाठी-डंडों से एक ही परिवार के चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 13 Nov 2024 9:10 PM IST
Hapur News (pic- News Track)
X

 Hapur News (pic- News Track)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जंग का अखाड़ा बन गया । कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया। जमीनी विवाद को लेकर कुछ आरोपियों ने लाठी-डंडों से एक ही परिवार के चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए । जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

पीड़ित की जुबानी, तहरीर की कहानी

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना बाबूगढ क्षेत्र निवासी नितिश ने बताया कि परिवार के कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में है। इसी बात को लेकर आरोपियों से पीड़ित पक्ष का जमीनी विवाद चला आ रहा है। बुधवार कों बड़ा भाई ऋतिक, चाचा सरजीत उर्फ सुरजीत व देवेश के साथ खेत पर चहारदीवारी कराने के लिए गया था। इस दौरान विपक्ष के लोंग अमरजीत, सोनू, राहुल, सचिन, शाहिल, राजकुमार, मनोज व अमित धारदार हथियार, राड, कसला आदि लेकर खेत पर पहुंच गए। आरोपियों ने पीड़ित व उसके परिजनों के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित व उसके परिजनो पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित का भाई ऋतिक, चाचा देवेश व सरजीत गंभीर रुप से घायल हो गए। विवाद होता देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा व थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में देवेश व सरजीत दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस नें घायलों कों कराया अस्पताल में भर्ती

इस सबंध में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीनी विवाद कों लेकर दो पक्षों में आज सुबह मारपीट हुई थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस नें सभी घायलों कों अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story