×

Hapur News: लाल सूटकेस में मिली महिला के शव की हुई शिनाख्त,पुलिस नें पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू जल्द होगा खुलासा

Hapur News: सूटकेस में एक अनजान महिला की लाश थी।पुलिस ने इस मामले पांच टीमों का गठन किया था।जिसको लेकर पुलिस की टीमें तेजी से जाँच करने में जुटी हुई थीं।जब सच सामने आया तो सब हैरान रह गए।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 23 Nov 2024 5:15 PM IST
Hapur News  ( Pic- News Track)
X

  Hapur News  ( Pic- News Track)

Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली -लख़नऊ राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे -9 से जहां से सारा दिन भारी तादाद में वाहन गुजरते हैं। उसी हाइवे के समीप 16 नवंबर को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां से एक संदिग्ध सूटकेस बरामद हुआ था। उस सूटकेस को खोलने के बाद जो मंजर सामने था, वो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी था। सूटकेस में एक अनजान महिला की लाश थी।पुलिस ने इस मामले पांच टीमों का गठन किया था।जिसको लेकर पुलिस की टीमें तेजी से जाँच करने में जुटी हुई थीं।जब सच सामने आया तो सब हैरान रह गए।

सूटकेस में बंद थी महिला की लाश

पुलिस ने पहले सूटकेस को बाहर से देखा परखा और फिर जैसे ही पुलिसवालों ने सूटकेस खोला तो उसके अंदर एक इंसानी जिस्म दिखने लगा। जिसे तोड़ मरोड़ कर जबरन उस सूटकेस में भरा गया था। वो मुर्दा जिस्म एक महिला का था।पुलिस ने उस लाश को सूटकेस से बाहर निकाला तो देखा कि उस महिला का जिस्म जख्मों से भरा हुआ था।

पुलिस के सामने थे कई सवाल

महिला की उम्र कोई 30 से 32 साल थी।पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया.सुराग और सबूत जुटाने का काम शुरू हो चुका था। मगर पुलिस के सामने पहला सवाल था कि आखिर वो महिला कौन थी? किसने उसका कत्ल किया? कत्ल के पीछे कातिल का मकसद क्या था? क्या रेप के बाद लड़की का मर्डर किया गया था? या दुश्मनी और बदले की खातिर उसे बेरहम मौत दी गई थी?

पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर का खुलासा

नगर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर दिया था और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी।लेकिन अभी तक लाश की शिनाख्त होना बाकी था। महिला का पोस्टमॉर्टम हो चुका था। पोस्टमॉर्टम करने वाले पैनल के एक डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। जिसके बाद बिसरे को सुरक्षित रखा गया था। महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाकर जाँच के लिए लैब भेजी गई थीं।

पुलिस खंगाल रही थी CCTV कैमरों की फुटेज

पुलिस कातिल की तलाश में जुटी थी.अब पुलिस मौका-ए-वारदात यानी जहां से सूटकेस मिला था, उसके आस-पास लगे सभी सर्विलांस कैमरों की फुटेज देखना चाहती थी ।जिससे पता चल सके कि कौन लाश को सूटकेस में डालकर वहां फेंक गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया था। जिसको लेकर एएसपी विनीत भटनागर खुद मामले की निगरानी कर रहे थे।

ऐसे कातिल तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने फौरन उस शख्स की तलाश शुरू कर दी, जिसेनें घटनास्थल पर सूटकेस को फेका था। पुलिस की मेहनत रंग लाई।पुलिस सूटकेस को वहां फेंकने वाले शख्स तक जा पहुंची। जो गुड़गांव में ही रहता था।उस शख्स का नाम है अंकुश। सूटकेस में बंद मुर्दा महिला थी राखी जों की दिल्ली की निवासी थीं।अंकुश कोई और नहीं बल्कि राखी का पति है।दोनों गुड़गांव में रहते थे।उन दोनों के बीच 14 नवंबर को कहासुनी हुई थीं।जिसके बाद नौबत हाथापाई तक आ गई थीं।पुलिस नें आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। जिसके बाद जल्द खुलासा किया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story