×

Hapur News: संदिग्ध हालत में बाथरूम में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Hapur News: पीड़ित परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Avnish Pal
Published on: 25 March 2025 10:38 AM IST
Hapur News: संदिग्ध हालत में बाथरूम में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
X

Hapur News

Hapur News: :यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव छिजारसी में मंगलवार की सुबह युवक का शव घर के बाथरूम में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। परिजन ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार,गांव निवासी मांगे राम मस्ताना ने बताया कि 24 वर्षीय पुत्र गुड्डू खेती करता था। सात साल पूर्व पुत्र का विवाह जिला बुलंदशहर से हुआ था। शादी के बाद तीन बच्चे है। सोमवार की शाम को गांव के रहने वाले दो युवकों ने फोन करके पुत्र को बुलाया। देर रात घर आने पर पुत्र बाथरूम गया। मंगलवार की सुबह जाग होने पर बाथरूम जाकर देखा तो पुत्र जमीन पर मृत पड़ा था। पुत्र को जमीन पर देखकर घर में चीख पुकार मच गई। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक गुड्डू के पिता का आरोप है कि पूर्व में भी गांव के रहने वाले लड़कों से पुत्र का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में एएसपी विनीत भटनागर का कहना हैं कि,युवक की मौत को लेकर हर बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है। परिजनो ने हत्या का आरोप गांव के ही दो युवकों पर लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।,

Shalini singh

Shalini singh

Next Story