TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ में दर्दनाक हादसा :छह साल की बच्ची पर खौलता तेल डाला, परिवार ने पड़ोसी पति पर लगाया आरोप
Hapur News: खाना बनाने के दौरान खोलते तेल में आग लगने से घर के बाहर फेंकने के दौरान एक छह वर्षीय मासूम बच्ची चपेट में आकर झुलस गई। इससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई।
Hapur News :- उत्तर प्रदेश के जिले हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित मोहल्ला अर्जुन नगर में खाना बनाने के दौरान खोलते तेल में आग लगने से घर के बाहर फेंकने के दौरान एक छह वर्षीय मासूम बच्ची चपेट में आकर झुलस गई। इससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। मासूम का झूलसता देख परिवार के लोंग आनन फानन झुलसती अवस्था में बच्ची को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते डॉक्टरो नें उपचार शुरू कर दिया हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह था पूरा प्रकरण
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी एक महिला शनिवार की देर शाम खाना बन रहा थी। खाना बनाने के लिए चूल्हे पर पर कड़ाही में तेल गर्म कर रही थीं।इसी बीच अचानक कढ़ाई में आग की लपटे उठने लगी। इससे भयभीत होकर महिला नें घर के बाहर मौजूद अपने पति को आवाज दी। मौके पर पहुँचे पति ने कढ़ाई में लगी आग को बुझाने अथक प्रयास किए। लेकिन आग की लपटे और ज्यादा उठता देख पति नें उसे घर से बाहर ले जाने का प्रयास किया। घर से बाहर कढ़ाई के तेल को फेंकने के प्रयास में खोलता तेल पड़ोस में खेल रही छह वर्षीय बच्ची के पैरों पर गिर गया। मौैके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गे। इस हादसे को लेकर दोनों पक्ष आमने -सामने आ गए। दोनों पक्षों के लोगों में विवाद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया
मामले की जा रही जाँच
इस सबंध थाना हापुड़ देहात प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि खोलता तेल गिर जाने से छह वर्षीय बच्ची के दोनों पैर बुरी तरह से झुलस गए।मामले की जांच की जा रही है।वही बच्ची के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।