×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: उधार दी रकम को वापस मांगने पर पीड़ित हुआ कर्जदार, अब मांग रहा न्याय

Hapur News: पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला मेरठ के थाना व गांव मुंडाली के कामील ने बताया कि कुछ समय पहले उसने अपने परिचित थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी के साजिद से बिना ब्याज के दो लाख रुपये उधार लिए थे।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 29 Nov 2024 9:26 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: उधार दिए दो लाख रुपये लौटाने के बाद जिला मेरठ के एक गांव के व्यक्ति पर कुछ आरोपियों ने 22 लाख रुपये बकाया बता दिए। इसके बाद विभिन्न तिथियों में पीड़ित को 22 लाख रुपए उधार देने की फर्जी रसीद तैयार कर ली। आरोपियों ने न्यायालय के माध्यम से पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। हापुड़ कचहरी में आरोपियों ने गाली गलौज कर पीड़ित से मारपीट भी की। मामले में न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला मेरठ के थाना व गांव मुंडाली के कामील ने बताया कि कुछ समय पहले उसने अपने परिचित थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी के साजिद से बिना ब्याज के दो लाख रुपये उधार लिए थे। कुछ दिन बाद पीड़ित अपने भाई के साथ उधार लिए रुपये लौटाने साजिद के पास पहुंचा। रुपये लेकर साजिद ने पांच प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज देने की बात कही। 26 दिसंबर 2016 को साजिद उसका भाई , आबिद, वाजिद, परिचित जिला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव भहरोड़ा के फिरोज, गांव जिसौरा का आजाद व तौहीद के पीड़ित पर उधार दिए 22 लाख रुपये बताने लगे। सभी आरोपियों ने मिलकर विभिन्न तिथियों में पीड़ित को 22 लाख रुपये उधार देने के संबंध में फर्जी रसीद बना ली।आरोपियों ने रसीद पर पीड़ित के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने न्यायालय के द्वारा पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी पर पीड़ित हापुड़ कचहरी पहुंचा। जहां आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। इसके बाद उसे भुगत लेने की धमकी दी। मामले में चौकी, थाने व अधिकारियों से शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली।

जाँच के बाद की जाएगी कार्यवाही

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में उक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story