×

Hapur News: दो माह की गर्भवती के साथ जेठ ने किया दुष्कर्म, चार माह पूर्व हुआ था युवती का निकाह

Hapur Crime News: मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का निकाह चार नवंबर 2024 को गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से हुआ था। महिला ने बताया कि निकाह के बाद से ही दहेज लोभी ससुराल वाले कार की मांग कर रहे थे।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 9 Feb 2025 11:31 AM IST
Hapur Crime News Pregnant Woman Rape Case Garhmukteshwar Police Station Area Hapur
X

 Hapur Crime News Pregnant Woman Rape Case ( Pic- Social- Media)

Hapur News :- यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के साथ जेठ द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए कई तरह के गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नवविवाहिता नें लगाए यह आरोप

मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का निकाह चार नवंबर 2024 को गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से हुआ था। महिला ने बताया कि निकाह के बाद से ही दहेज लोभी ससुराल वाले कार की मांग कर रहे थे। उसने बताया कि उसके पिता नहीं है तथा सात बहनों पर एक छोटा भाई है। इस बीच पति ने उसके खाते से अलग अलग समय पर करीब 16 लाख रुपये चेक अथवा बैंक जाकर निकलवाएं। पीड़िता ने बताया कि वह दो माह के गर्भ से है। शुक्रवार की रात्रि वह पति के कहने पर सास ससुर को चाय देने के लिए उनके कमरे में गई तो वहां अंधेरे में जेठ लेटा हुआ था। आरोप है कि जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यह बात उसने अपने पति को बताई तो उसने भी बेल्ट से मारपीट की तथा एक कमरे में बंद कर वहां से फरार हो गए। महिला ने कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस संबंध में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। मामले में मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story