TRENDING TAGS :
Hapur News: छेड़खानी का विरोध करने पर भाई बहन की पिटाई, दो बाइक सवारों ने किया हमला
Hapur News: भाई ने बताया कि मारपीट होता देख बहन बचाने के लिए आयी, तो दोनों लड़कों ने बहन के साथ भी मारपीट की , उसे गाली गलौच देते हुए आरोपियों नें उसके कपड़े फाड़े।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव भरना में बारात देख रहे भाई-बहन को देख बाइक सवारों ने अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया। इस दौरान विरोध करने पर उन लोगों ने दोनों पर हमला बोल दिया। आरोप है कि बहन के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए वही विरोध करने पर आँख पर वार करके चोटिल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पीड़ित की जुबानी, तहरीर की कहानी
जानकारी के अनुसार, पीड़ित ग्राम भरना निवासी तुषार नें थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि, दो दिसंबर को रात्रि समय मोहल्ले से बारात जा रही थीं। जिसे देखने के लिए अपनी बहन के साथ बाहर खड़ा था। तभी रास्ते से निकलते हुए दो बाइक सवार लड़के घर के आगे से बार-बार चक्कर लगाते हुए बहन की तरफ गंदे गंदे कमेंट करने लगें। ज़ब मैंने दोबारा मोटर साईकिल पर सैनिक पुत्र ओमपाल व उसके भांजे हर्ष को मना किया, तो दोनों आरोपियों नें मेरे साथ मारपीट कर दी। मारपीट होता देख मेरी बहन मुझे बचाने के लिए आयी, तो दोनों लड़को ने मेरी बहन के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौच देते हुए आरोपियों नें बहन के कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों के साथ बदमाश किस्म के लड़के मनीष पुत्र ऋषि, सचिन पुत्र देवेंद्र जों गांव के रहने वालों को लेकर आये और जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से भाग गए। प्राथी नें रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी थीं।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार
इस सबंध में गढ सर्किल सीओ वरुण मिश्रा का कहना हैं कि, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। पीड़ित की तहरीर नामजद आरोपी सैनिक, हर्ष, मनीष, सचिन के खिलाफ बीएनएस की धारा 76,115(2),352,351(2),351(3),296 तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए।