×

Hapur News: फूड इंस्पेक्टर पर व्यापारी नें लगाया रिश्वत मांगने का आरोप,परेशान होकर किया था आत्महत्या का प्रयास

Hapur News: दुकान सें सैंपल भरने के नाम पर उन्होंने चॉकलेट के चार डिब्बे अपने कब्जे में ले लिए थें। ज़ब उनसे पूछा की सैंपल तों एक डिब्बे सें हो सकता हैं बाकि डिब्बो की क्या जरूरत हैं तों जाँच के नाम पर पीड़ित सें फूड इंस्पेक्टर नें 50 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 31 Dec 2024 7:24 PM IST
Hapur News ( Photo- Newstrack )
X

Hapur News ( Photo- Newstrack )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में परचून व्यापारी सें फूड इंस्पेक्टर द्वारा पचास हजार रूपये की रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया हैं।पीड़ित व्यापारी नें फूड इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया कि रिश्वत ना देने पर दुकान पर ताला लगवाने की धमकी दी। वीडियो बनाने पर उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।फूड इंस्पेक्टर सें प्रताड़ित होकर व्यापारी नें आत्महत्या का प्रयास किया। व्यापारी को रोता देख आसपास के लोगों नें व्यापारी को समझा बुझाकर शांत किया।लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस नें मामले की जांच शुरू कर दी हैं।पीड़ित व्यापारी नें थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।

पीड़ित व्यापारी नें लगाए यह आरोप

पीड़ित परचून व्यापारी आकाश कंसल नें बताया कि वह मोहल्ला जगन्नाथपूरी मोहल्ले के निवासी हैं। भगवानपूरी मोहल्ले में परचून की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। सोमवार की दोपहर को फूड इंस्पेक्टर आरपी गुप्ता उनकी दुकान पर आये थें। दुकान सें सैंपल भरने के नाम पर उन्होंने चॉकलेट के चार डिब्बे अपने कब्जे में ले लिए थें। ज़ब उनसे पूछा की सैंपल तों एक डिब्बे सें हो सकता हैं बाकि डिब्बो की क्या जरूरत हैं तों जाँच के नाम पर पीड़ित सें फूड इंस्पेक्टर नें 50 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की। रिश्वत ना देने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने, सैंपल फैल करने सहित दुकान पर ताला लगवाने की धमकी दी। पीड़ित नें ज़ब इस बात विरोध करते हुये अपने मोबाइल सें वीडियो बनाने की कोशिश की तों मोबाइल छीनकर दुकान में फेक दिया। इसके बाद सें फूड इंस्पेक्टर बार बार कॉल कर पीड़ित का उत्पीड़न कर रहा हैं। कॉल उठाते हीं रिश्वत देने का दबाव बना रहा हैं। फूड इंस्पेक्टर की प्रताड़ना सें परेशान होकर पीड़ित नें आज दुकान में छत पर लगें पंखे सें फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इस बीच पड़ोसीयों नें दुकान पर सब करते देख लिया था। जिसके बाद पड़ोसीयों नें उसे समझा बुझाकर शांत कर उसे बचाया था। पीड़ित नें इस मामले में थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।

फूड इंस्पेक्टर नें आरोपो को बताया निराधार

शहर के फूड इंस्पेक्टर आरपी गुप्ता नें बताया कि मै परचून की दुकान पर चेकिंग करने के लिए गया था। व्यापारी के पास दुकान के सबंध मै लाइसेंस नहीं था। सैंपल के लिए चॉकलेट के डिब्बे लिए गए थें। मैंने व्यापारी सें कोई रिश्वत की मांग नहीं की हैं।अगर ऐसे आरोप विभाग पर लगेंगे तों हम कार्यवाही कैसे करेंगे।

जाँच के बाद की जाएगी कार्यवाही

इस सबंध मे थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना हैं कि, पीड़ित व्यापारी द्वारा शिकायती पत्र दिया गया हैं, मामले मे जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story