×

Hapur News: बैंक लोन के नाम व्यापारी से आठ लाख की ठगी, पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराया मुकदमा

Hapur News: पीड़ित व्यापारी सुनील कुमार ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह नगर कोतवाली क्षेत्र के अच्छेजा गांव का रहने वाला है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 12 Nov 2024 9:16 PM IST
Cyber Crime in India
X

Cyber Crime in India   (photo: soical media )

Hapur News: हापुड़ में तीन आरोपियों ने नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के व्यापारी को 40 लाख रुपये का बैंक लोन दिलाने का लालच देकर उसके हस्ताक्षरयुक्त तीन बैंक चेक ले लिए। बैंक चेकों की मदद से आरोपियों ने उसके खाते से आठ लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित व्यापारी ने साइबर क्राइम थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित व्यापारी सुनील कुमार ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह नगर कोतवाली क्षेत्र के अच्छेजा गांव का रहने वाला है। उसकी फर्म आरकेएस इंटरप्राइजेज के नाम से पंजीकृत है। पक्का बाग मंडी में उसकी फर्म का कार्यालय है। पिलखुवा थाना क्षेत्र में चंडी मंदिर के पास सिखैड़ा रोड पर उसकी फैक्ट्री है।

पीड़ित सबमर्सिबल के स्पेयर पार्ट्स का भी काम करता है। कुछ दिन पहले उसके पास दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। कॉल पर बात करने वाले आरोपियों ने पीड़ित को कारोबार के लिए ओवरड्राफ्ट लोन दिलाने की बात का लालच दिया। इस पर पीड़ित ने लोन लेने के लिए हामी भर दी। आरोपी पर भरोसा करके पीड़ित ने उसे अपने कार्यालय में बुलाया। 10 अक्टूबर को रवि पांचाल नामक व्यक्ति उसके कार्यालय में पहुंचा। उसने कहा कि वह एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी है। उसके साथी कमल शर्मा और अमन बाली हैं। आरोपी ने पीड़ित को 40 लाख रुपये का बैंक लोन दिलाने का भरोसा दिलाया।

आरोपी पर भरोसा करके पीड़ित ने तीन चेक पर हस्ताक्षर करके उसे दे दिए। 18 अक्टूबर को रवि पांचाल अपने साथी कमल शर्मा और अमन बाली के साथ मंडी स्थित उसके कार्यालय में पहुंचा। आरोपी ने लोन प्रोसेसिंग की बात कहकर पीड़ित के मोबाइल से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित अपने काम में व्यस्त था। आरोपी ने पीड़ित से उसके कुछ दस्तावेज लिए और वहां से चला गया। कुछ देर बाद पता चला कि आरोपी ने उसके बैंक चेक की मदद से 8 लाख रुपये निकाल लिए हैं। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी को सौपी जांच

इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी कों आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story