×

Hapur Accident News: हापुड़ में दर्दनाक हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक से टकराया कैंटर, चालक की मौत और एक घायल

Hapur News: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर फ्लाई ओवर के पास मुरादाबाद से दिल्ली मार्ग पर टायर में पिंचर होने के कारण एक ट्रक खड़ा था। इसी बीच मुरादाबाद की ओर से आ रही कैंटर खड़े ट्रक से टकरा गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 12 Feb 2025 12:42 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में नए नेशनल हाइवे -9 पर स्थित कुचेसर फ्लाईओवर के पास खड़े ट्रक से कैंटर की जोरदार भिड़त हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कैंटर गाड़ी की केबिन में फंसे चालक काटकर बाहर निकाला है।हादसे में कैंटर में फंसकर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर फ्लाई ओवर के पास मुरादाबाद से दिल्ली मार्ग पर टायर में पिंचर होने के कारण एक ट्रक खड़ा था। इसी बीच मुरादाबाद की ओर से आ रही कैंटर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था की कैंटर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें चालक फंस गया। हादसे होते ही आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर रुक गए और पुलिस को सूचना दी।हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और एनएचएआई की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कैंटर के केबिन में चालक बुरी तरह फंस गया। टीम ने आनन फानन में कटर आदि उपकरण मंगवाकर किसी तरह केबिन को काटकर चालक को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मृतक चालक नालंदा बिहार निवासी पिंटू चौहान है। जबकि हादसे में हमीरपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद निवासी लड्डन घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में कागज भरा हुआ था और वह उत्तराखंड के काशीपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।मामले की जांच की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story