×

Hapur News: पशुओं के अवशेषो सें भरी गाड़ी हाइवे पर पलटी, चालक परीचालक मौके सें फरार, जाँच में जुटी पुलिस

Hapur Crime News: जानकारी के अनुसार देर रात्रि के समय दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइवे -9 पर दिल्ली की तरफ सें हापुड़ की और एक बोलेरो पिकअप गाड़ी जा रही थीं। जैसे हीं तेज रफ्तार गाड़ी शिव ढाबा के समीप पहुंची तों गाड़ी का टायर फट गया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 15 Jan 2025 12:25 PM IST
Hapur News Today Car Filled With Animal Remains Overturns on Highway Pilkhuwa Police Station Area
X

Hapur News Today Car Filled With Animal Remains Overturns on Highway Pilkhuwa Police Station Area ( Photo- Social Media )

Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे -9 पर स्थित निज़ामपुर शिवा ढाबे के सामने पर टायर फटने सें पशुओं के अवशेष सें भरी बोलरों पिकअप गाड़ी पलट गईं। जिससे सड़क पर गाड़ी में भरे पशुओं के अवशेष सड़क पर बिखर गए।जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गईं। वही चालक और परीचालक गाड़ी को छोड़कर मौके सें फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सें पुलिस नें क्रेन की मदद सें गाड़ी को व सड़क पर बिखरे पशुओं के अवशेष को हटवाया।जिसके बाद यातायात सुचारु रूप सें चालू हो सका।

अनियंत्रण होकर हाइवे पर पलटी गाड़ी

जानकारी के अनुसार देर रात्रि के समय दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइवे -9 पर दिल्ली की तरफ सें हापुड़ की और एक बोलेरो पिकअप गाड़ी जा रही थीं। जैसे हीं तेज रफ्तार गाड़ी शिव ढाबा के समीप पहुंची तों गाड़ी का टायर फट गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रण होकर हाइवे पर पलट गईं और गाड़ी में भरे पशुओं के अवशेष सड़क पर चारों तरफ बिखर गए।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस नें कड़ी मशक्कत के बाद हाइवे सें क्रेन की मदद पिकअप गाड़ी सहित पशुओं के अवशेष को हटवाया।जिसके कारण हाइवे पर एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

क्या बोली पिलखुवा सीओ

इस सबंध में सीओ अनीता चौहान का कहना है कि, बोलेरो पिकअप गाड़ी के चालक और परीचालक की तलाश की जा रही है। पशुओं के अवशेष को जाँच के लिये भेजा गया है। वही जेसीबी की मदद सें पशुओं के अवशेष को गड्डा खुदवाकर दबवा दिया गया।बोलेरों गाड़ी कहा सें कहा जा रही थीं इसकी भी जाँच की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story