×

Hapur News: प्राधिकरण की टीम से अभद्रता के मामले में मुकदमा दर्ज, पुलिस कार्यवाही में जुटी

Hapur News: प्राधिकरण के अवर अभियंता वीरेश कुमार राना ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार को एचपीडीए के उपाध्यक्ष के आदेश पर टीम बाबूगढ़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने के लिए गई थी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 16 Dec 2024 10:24 PM IST
Hapur News ( Photo- Newstrack )
X

Hapur News ( Photo- Newstrack )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की (एचपीडीए) हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अवर अभिंयता ने बाबूगढ़ थाने में सोमवार को प्राधिकरण की टीम से अभद्रता करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

अवर अभियंता नें दी थाने में तहरीर

प्राधिकरण के अवर अभियंता वीरेश कुमार राना ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोमवार को एचपीडीए के उपाध्यक्ष के आदेश पर टीम बाबूगढ़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने के लिए गई थी। गांव चक्रसैनपुर से गांव बागड़पुर की ओर जाने वाली सड़क के बांई ओर प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग करते हुए कुछ लोग भूखंडों का क्रय-विक्रय कर रहे थे। जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने टीम के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी। जिसको लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।

मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस

इस सबंध में बाबूगढ़ थाने के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर गांव चक्रसैनपुर निवासी पोसन, बालकराम, लल्लू व अन्य, सोराम, एदल सिंह व अन्य, मनोज, राजकुमार, अमित व अन्य, गांव सिमरौली निवासी मोमेंद्र, रणवीर व अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story