×

Hapur News: फाइनेंस कपनी के कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज, दो लाख बीस हजार रुपये हड़पने का मामला

Hapur News: रुपए वापस करने की बात पर आरोपी व उसके परिजनों ने कंपनी के मैनेजर को भुगत लेने की धमकी दी। मामले में एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Avnish Pal
Published on: 6 March 2025 6:40 PM IST
Hapur News
X

Hapur News (Image From Social Media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ पद पर कार्यरत कर्मचारी ने लोन की किस्तों के कलेक्शन किए 2.20 लाख रुपए हड़प कर फरार हो गया। रुपए वापस करने की बात पर आरोपी व उसके परिजनों ने कंपनी के मैनेजर को भुगत लेने की धमकी दी। मामले में एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मैनेजर ने कराया मुकदमा दर्ज

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के मेरठ रोड स्थित भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के मैनेजर योगेश कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी का कार्य गरीब व जरूरतमंद लोगों को आसान केवाईसी पर छोटा लोन देना है। लोन की धनराशि को कंपनी द्वारा छोटी व आसान किस्तों में वसूला जाता है। कंपनी में जिला बागपत के थाना व गांव बिनौली का अक्षित धामा फील्ड स्टाफ के पद पर काम करता है। अक्षित धामा का कार्य कंपनी के लोन मेंबरों को लोन बांटना व किस्तों में कलेक्शन करना है। 28 अगस्त 2024 की सुबह साढ़े सात बजे अक्षित धामा कार्यालय के किश्तों का कलेक्शन करने निकला था। भिन्न-भिन्न छह सेंटर से 2.20 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। कलेक्शन के रुपयों को आरोपी ने कंपनी के कार्यालय पर जमा नहीं किया।बिना किसी को सूचना दिए आरोपी 28 अगस्त 2024 शाम कंपनी के कार्यालय से भाग गया। मामले की जानकारी पर पीड़ित ने अक्षित धामा व उसके परिजनों से रुपए लौटाने के लिए कहा। इस पर अक्षित धामा व उसके परिजनों ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं पीड़ित को भुगत लेने की धमकी दी। मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की।

एसपी ने दिए जाँच के आदेश

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story