TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ पुलिस ने युवक की बर्बर पिटाई के वीडियो की ख़बर का लिया संज्ञान, दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
Hapur Crime News: पीड़ित के चाचा की तहरीर नगर कोतवाली में सुसंगत धारा 115 (2), 352, 351(2), 3(1)(द), 3(1)(घ) में एफआईआर दर्ज की गई है। मारपीट करने वाले आरोपी वंश और वासु की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए गए हैं।
Hapur news: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दों दबंगों ने एक युवक को रात के अंधेरे में बुलाकर लात घूसों व थप्पड़ मारकर जमीन पर गिराकर पिटाई की थी। जिसका आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया था। जिसका वीडियो सबसे पहले newstrack ने चलाया था। जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने दो नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
पीड़ित के चाचा ने कराया मुकदमा दर्ज
पीड़ित के चाचा ओमप्रकाश ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि मेरा भतीजा जतिन पुत्र स्वर्गीय कलवा इंटर का छात्र हैं। जो कि दीवान इंटर कॉलेज में पढ़ता हैं। मेरे भतीजे जतिन को आरोपी वंश और वासु ने बहाने सें देवलोक कॉलोनी की टंकी के पास रात के अंधेरे में बुलाया था और उसे बेरहमी सें लात घूसों सें मारपीट करते हुए धमकी दी थी। तूने अगर कहीं शिकायत की तो अभी कम मारा हैं। तुझे बाद में और देखेंगे और जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली गलौच करते हुए भगा दिया था। पीड़ित ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वायरल वीडियो की कहानी
वायरल वीडियो में दो आरोपी भाई की पिटाई का जिक्र कर युवक को जमीन पर बैठाकर पैर छूने के लिए बोलते हैं और उसके बाद दबँग युवक लात घूसों की उस पर बरसात कर देते हैं। वही दूसरे वीडियो में भी युवक के साथ एक दबँग आरोपी गिराकर उसकी पिटाई करता नजर आ रहा है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दबंग कैसे एक युवक पर अपनी दबंगई का कहर बरपा रहे हैं।
पुलिस ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने एक्शन लिया हैं। पीड़ित के चाचा की तहरीर नगर कोतवाली में सुसंगत धारा 115 (2), 352, 351(2), 3(1)(द), 3(1)(घ) में एफआईआर दर्ज की गई है। मारपीट करने वाले आरोपी वंश और वासु की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए गए हैं। मामले में जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Hapur News: दबंगों ने युवक की बेरहमी से की पिटाई, घटना को किया वायरल, जाँच में जुटी पुलिस