×

Hapur news: सनसनीखेज वारदात : ब्रांडेड शोरूम में सेंध लगाकर कर लाखों की चोरी, CCTV की DVR भी ले गए चोर

Hapur Crime news: हापुड़ की नगर कोतवाली इलाके चोरों ने एक रेडीमेड कपड़े के शोरूम को निशाना बनाया। चोर नगदी समेत क़रीब दों लाख का चोरी कर फरार हो गए

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 10 Jan 2025 5:48 PM IST
hapur crime news
X

hapur crime news (social media)

Hapur Crime news: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली इलाके चोरों ने एक रेडीमेड कपड़े के शोरूम को निशाना बनाया। चोर नगदी समेत क़रीब दों लाख का चोरी कर फरार हो गए। हैरानी की बात ये है कि चोरी करने घुसे शातिर बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर तक चुराकर ले गए हैं। फिलहाल इस मामले की छानबीन के बाद पुलिस जांच जुट गईं ।

सेंध लगाकर चोरी की वारदात

आपको बता दें कि चोरी की ये सनसनीखेज वारदात बाहरी या सुनसान क्षेत्र में नहीं बल्कि शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से नगर कोतवाली क्षेत्र में घटी है। जहाँ दिल्ली रोड पर स्थित ब्रांडेड कंपनी के शोरूम में इस वारदात अंजाम दिया गया।बीती रात शोरूम के कर्मचारी बंद करके अपने घर चले गए थें। देर रात अधिक कोहरे का फायदा उठाकर चोरों नें शोरूम की दीवार में कुमल कर अंदर प्रवेश किया। चोरों नें वहाँ सें नकदी और कीमती कपड़े, जूते समेत दों लाखों रूपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह ज़ब शोरूम के कर्मचारी नें शटर खोला तों सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। शोरूम मैनजर सहित पुलिस कों इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुँचे मैनजर सहित पुलिस नें घटनास्थल पर छानबीन की। शोरूम के मैनजर नें पुलिस कों बताया कि चोर शोरूम सें बीस हजार की नकदी,जूते, जैकेट समेत अन्य कीमती कपड़े चोरी कर ले गए हैं। इस दौरान चोरों नें सीसीटीवी कैमरे की डिवीआर भी अपने साथ ले गए हैं।

चोरी की घटना के लिए दो टीम गठित

इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना हैं कि,चोर इतने शातिर थे कि शोरूम का सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा कर ले गए, जिसके कारण से सीसीटीवी कैमरे में उनका कोई रिकॉर्ड भी नहीं है। फिलहाल अभी इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं। चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की दों टीमों कों लगाया गया हैं। जल्द हीं वारदात का खुलासा कर चोरों कों सलाखो के पीछे भेजा जाएगा।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story