×

Hapur News: दोस्त ने बेइज्जती का बदला लेने के लिए रस्सी के टुकड़े से गला दबाकर कर दी हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Hapur Crime News: 31 जनवरी की सुबह गांव चितौलीं के जंगल में एक ट्यूबवेल की हौदी के समीप लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा था । जिसके बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थें।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 5 Feb 2025 5:21 PM IST
Hapur News (Photo Social Media)
X

Hapur News (Photo Social Media) 

Hapur news : यूपी के जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव चितौलीं रोड के पास 31 जनवरी की सुबह एक खेत पर बनी ट्यूबवेल की हौदी के पास मुन्ना पुत्र रफीक नगर निवासी मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी की सुबह गांव चितौलीं के जंगल में एक ट्यूबवेल की हौदी के समीप लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा था । जिसके बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थें। सूचना मिलने पर नगर कोतवाल मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक मुन्ना पुत्र रफीक नगर मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी का रहने बाला है । मुन्ना की मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे थें।मृतक के परिजनों नें हत्या की आशका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

हत्यारे नें पुलिस पूछताछ में किया खुलासा

आरोपी कमरुद्दीन उर्फ़ कम्मू नें पुलिस पूछताछ में यह किया खुलासा। आरोपी नें बताया कि वह बेलदारी का काम करता है।कभी- कभी बेलदारी का काम करने के लिए रामपुर रोड स्थित चमड़ा पैठ में भी चला जाता था। वही पर मेरी जान पहचान मुन्ना पुत्र रफीक से हुई थी. हम दोनों कभी कभी एक साथ शराब का सेवन कर लेते थें. कुछ महीने मेरी मृतक मुन्ना से कहा सुनी हो गयी थी। जिसको लेकर मैंने मुन्ना के साथ हाथपाई कर दी थी। तो आस -पास के लोगो नें मुझे ही भला बुरा कहा था। जिससे मेरी काफ़ी बेइज्जती हुई थी। 30 जनवरी की शाम के समय मुन्ना मुझे रामपुर रोड मिला था। जिसके बाद हम लोग चितोली रोड स्थित भट्टे के पास खेतों में बैठकर शराब पीने लगें। जिसके कुछ देर बाद हमारे बीच कहासुनी और हाथपाई हो गईं। मैंने रस्सी के टुकड़े से मुन्ना को जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया। जिसके बाद मुन्ना की मौत हो गईं थी। मुन्ना के शव को वही छोड़कर घर चला गया था।

सीओ नें किया हत्या का खुलासा

नगर सर्किल सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मुन्ना की हत्या में शामिल आरोपी कमरूद्दीन उर्फ़ कम्मू पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी कोटला को पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर रामपुर रोड नाले के पास से गिरफ्तार किया है।पुलिस नें मृतक की हत्या में अलाक़त्ल (रस्सी के टुकड़े ) को आरोपी की निशान देही पर बरामद किया है।आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story