×

Hapur News: नगर कोतवाली का मामला, पति को था पत्नी पर शक, दोस्त बना हत्या की वजह,आरोपी गिरफ्तार

Hapur News: शक में इंसान न केवल अपने रिश्ते खराब कर लेता है बल्कि दूसरों के साथ ही अपनों की जान लेने से भी नहीं हिचकिचाता है। वह शक पत्नी, बहन या फिर गर्लफ्रेंड से किसी के अवैध संबंधों का हो तो इंसान के सिर पर खून सवार हो जाता है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 24 Feb 2025 6:11 PM IST
Hapur News
X

Hapur News (Image From Social Media)

Hapur News: शक इंसान की बुद्धि को खा जाता है।शक का कीड़ा जब किसी के दिमाग में कुल बुलाने लग जाता है तो उसे निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। शक में इंसान न केवल अपने रिश्ते खराब कर लेता है बल्कि दूसरों के साथ ही अपनों की जान लेने से भी नहीं हिचकिचाता है। वह शक पत्नी, बहन या फिर गर्लफ्रेंड से किसी के अवैध संबंधों का हो तो इंसान के सिर पर खून सवार हो जाता है।ऐसा ही एक मामला हापुड़ जिले में सामने आया है।यहां एक शख्स ने अपने दोस्त की महज शक में जान ले ली।

यह था पूरा घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार, हापुड़ जनपद के नगर कोतवाली पुलिस ने 12 दिन पहले हुई युवक की हत्या की वारदात का खुलासा किया हैं। पुलिस ने हत्या की वारदात में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. आरोपी ने पत्नी से अवैध संबंधो के शक में शराब पिलाकर ईंट से वारकर युवक की हत्या को अंजाम दिया था। वारदात के बाद शव को आरोपी ने जसरूपनगर मोहल्ले में एक प्लाट में फेक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद हत्या का खुलासा किया हैं।

12 फ़रवरी को मिला था युवक का शव

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि 12 फ़रवरी को नगर कोतवाली क्षेत्र के जसरूपनगर मोहल्ले में स्थित एक प्लाट में युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला था। युवक के शरीर और सिर पर गहरी चोटों के निशान थें। बाद में उसकी मृतक शिनाख्त नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाँधी विहार निवासी महेंद्र उर्फ़ पप्पू के रूप में हुई थीं।शव की हालत बता रहें थें कि युवक की हत्या की गई हैं। घटना की गंभीरता से लेते हुए पुलिस तत्काल हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई थीं।

मुखबिर तंत्र, सीसीटीवी फुटेज से खुला हत्या का राज

पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मृतक की हत्या के सबूत खगालने शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में मृतक हत्या आरोपी के साथ कैमरे में जाता हुआ कैद हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर ज़ब आरोपी जय प्रकाश को हिरसात में लेकर पूछताछ शुरू की तो हत्या की घटना से पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने हत्या आरोपी की निशान देही पर अलाक़त्ल ईंट को भी बरामद कर लिया।

पत्नी के साथ अवैध सबंधो का था शक

आरोपी जय प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसे शक था। कि महेंद्र उर्फ़ पप्पू के उसकी पत्नी के साथ अवैध सबंध हैं। इसी शक में उसने शराब पिलाकर हत्या की योजना बनाई।12 फ़रवरी को पहले दोनों ने बैठकर शराब पी थीं। इसी दौरान हत्यारे जय प्रकाश ने मृतक महेंद्र से अपनी पत्नी के बारे में बात की थीं। इस बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ने लगा। इस बात को को लेकर जयप्रकाश ने ईंट से महेंद्र के सिर ओर सीने पर वार कर दिया।जिसके कारण महेंद्र की मौत हो गई थीं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story