×

Hapur news: प्रधान पद की रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Hapur news: बुलंदशहर रोड पर जैन कन्या इंटर कालेज के सामने ग्राम बड़ौदा सिहानी के दो पक्षों के बीच पुराने मुकदमेंबाजी और प्रधानी की रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 9 Feb 2025 4:33 PM IST
Hapur News (Photo Social Media)
X

Hapur News (Photo Social Media)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर प्रधान पद की रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडों से जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मारपीट होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई और जाम लग गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस की जुबानी, तहरीर की कहानी

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर रोड पर जैन कन्या इंटर कालेज के सामने ग्राम बड़ौदा सिहानी के दो पक्षों के बीच पुराने मुकदमेंबाजी और प्रधानी की रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। लाठी डंडों से एक दूसरे पर वार किया गया। मारपीट होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई और बुलंदशहर रोड पर जाम लग गया। मारपीट की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। चौकी प्रभारी कोठी गेट अनीस अहमद ने दोनों पक्षों के ग्राम बड़ौदा सिहानी निवासी मशरूफ, हकीकत, अब्दुल वहाब, सोहराब, गय्यूर, तालिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या बोले थाना प्रभारी

इस सबंध में नगर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story