×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट, जिले की पौराणिक पहचान का प्रतीक बनेगा सबली गांव का क्षेत्र

Hapur News: शहर में हरिपुर नगर बसाने की तैयारियां आरंभ कर दी गई है। प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारी आरंभ कर दी है। इसके लिए सबली क्षेत्र में किसानों से जमीन के लिए वार्ता अंतिम चरण में है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 21 Sept 2024 5:17 PM IST
CM Yogis dream project, Sabli village area will become a symbol of the mythological identity of the district
X

 सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट, जिले की पौराणिक पहचान का प्रतीक बनेगा सबली गांव का क्षेत्र: Photo- Newstrack

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की पौराणिक पहचान को जिंदा रखने की तैयारी एचपीडीए ने आरंभ कर दी हैं। हापुड़ का पौराणिक नाम हरिपुर था। इसके चलते शहर में हरिपुर नगर बसाने की तैयारियां आरंभ कर दी गई है। प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारी आरंभ कर दी है। इसके लिए सबली क्षेत्र में किसानों से जमीन के लिए वार्ता अंतिम चरण में है। यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कमिश्नर व प्राधिकरण के वीसी इसको लेकर लगातार प्रयासरत हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यहां पर जमीन खरीदने का कार्य आरंभ हो जाएगा।

जनपद का प्राचीन नाम था हरिपुर

जनपद को हरिपुर पौराणिक महत्व का सबली गांव में सौभाग्य प्राप्त हुआ है । महाभारत में भी इस नगर का वर्णन है। जिले के पुष्पावती-पूठ क्षेत्र में महाभारतकालीन अवशेष अभी भी मिलते हैं। इस शहर को सैकड़ों साल तक हरिपुर के नाम से जाना जाने लगा। करीब 500 साल पहले हरिपुर का नाम बदलकर हापुड़ हो गया। तब से इसको हापुड़ के नाम से ही जाना जाता है। जिला बनाने के बाद तत्कालीन बसपा सरकार ने इसका नाम पंचशीलनगर रख दिया था। वह नाम यहां के लोगों को पसंद नहीं आ सका। ऐसे में इसका नाम फिर से हापुड़ करने की मांग लगातार उठाई जाती रही।

धार्मिक संगठनो नें उठाई थीं यह मांग

प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पंचशीलनगर को फिर से हापुड़ के नाम से पहचान मिली। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, आर्य समाज, विश्व हिंदू परिषद और अन्य धार्मिक संगठन इसको हरिपुर के ही नाम से पुकारते रहे हैं। अब सरकार की भी इच्छा है कि हापुड़ का अपना पौराणिक महत्व अस्तित्व में रहे। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री भी हापुड़ में हरिपुर को जिंदा रखने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। इसके चलते मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे. भी हरिपुर को अस्तित्व में रखने को प्राथमिकता दे रहीं हैं। उसके चलते एचपीडीए के अधिकारियों ने भी अपनी तैयारियां आरंभ कर दी हैं।

इस गांव में बसाया जाएगा हरिपुर

एचपीडीए अब जिले में हरिपुर नगर बसाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सबली गांव के पास 10 हेक्टेयर जमीन लेकर उसको जल्द बसाने की तैयारी है। बाद में जरूरत के हिसाब से इस नगर का विस्तार कर दिया जाएगा। प्राधिकरण ने सबली क्षेत्र के किसानों से जमीन को लेकर वार्ता पिछले महीने आरंभ की थी। अब यह अंतिम दौर में है। प्राधिकरण सूत्रों का कहना है कि किसानों और प्राधिकरण के बीच जमीन के रूट को लेकर समझौता लगभग हो गया है। दो महीने में जमीन की खरीद आरंभ करके नक्शा तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। इस क्षेत्र में नया नगर बसने से दिल्ली-गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़ व मुरादाबाद क्षेत्र की कनेक्टिविटी और सुलभ हो जाएगी।

जमीन का किया जाएगा जल्द अधिग्रहण

हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डा. नितिन गौड नें बताया कि,हापुड़ की पौराणिक पहचान हरिपुर ही है। हमको उसको अस्तित्व में रखना है। उसके लिए हरिपुर नगर बसाने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए सबली गांव के आसपास जमीन देख ली गई है। जल्द ही हम इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेंगे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story