×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: कोल्ड स्टोर के ठेकेदार ने बच्ची से किया रेप, आलू की छटाई करने आई थी, मुकदमा दर्ज

Hapur News: कोल्ड स्टोर में आलू की छटाई करने आई नाबालिग बालिका को ठेकेदार ने हवस का शिकार बना लिया। बालिका ने आप बीती परिजनों को बतायी जब इस हरकत का पता मां को चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 14 Nov 2024 10:38 PM IST
Cold store contractor raped a girl, she had come to sort potatoes, case filed
X

Bareilly New: Photo- Social Media

Hapur News: हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। जहाँ एक कोल्ड स्टोर में आलू की छटाई करने आई नाबालिग बालिका को ठेकेदार ने हवस का शिकार बना लिया। बालिका ने आप बीती परिजनों को बतायी जब इस हरकत का पता मां को चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद परिजन बालिका को लेकर थाने पहुँचे और घटना के संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला ने दी थाने में तहरीर

पीड़ित महिला नें थाने में तहरीर देते हुए बताया कि, तेरह नवंबर कों उसकी तेरह वर्षीय बेटी उसके साथ हाइवे पर स्थित कोल्ड स्टोर में आलू की छटाई करने गईं थीं। तभी महिला के पास फोन की किस्त के लिए एक फोन आया। तो वह मोबाइल की किस्त जमा करने के लिए चली गईं। इस दौरान मेरी बेटी कोल्ट स्टोर में अन्य महिलाओं के साथ आलू की छटाई का कार्य करती रही। शाम के समय करीब पांच बजे कोल्ट स्टोर के ठेकेदार ने मेरी बेटी कों चैम्बर में बहला फुसलाकर अपने पास बुला लिया और अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। ज़ब डरी सहमी किशोरी अपने घर पहुंची तो परिजनों के पूछने पर आप बीती घटना से अवगत कराया। इसके बाद पीडिता बेटी को लेकर थाने पहुंची और ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया।

क्या बोली सीओ पिलखुवा?

इस सबंध में सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़िता की माँ की तहरीर पर पोस्को एक्ट के मामले मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। बालिका को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार द्वारा आरोपी ठेकेदार सद्दाम पुत्र अब्बास निवासी ग्राम कपुरी थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर को गांव उबारपुर गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story