TRENDING TAGS :
Hapur News: कांग्रेस नेता नें भतीजे संग मिलकर की दुकान बेचने के नाम पर धोखाधडी, मुकदमा दर्ज
Hapur News: तगादा करने पर रुपए लौटाने से इंकार कर दिया और पीड़ित को हत्या की धमकी दी। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hapur News (Image From Social Media)
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के रहने वाले चाचा भतीजे नें मिलकर दिल्ली में दुकान बेचने के नाम पर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान के युवक से 13.50 लाख रुपए हड़प लिए। तगादा करने पर रुपए लौटाने से इंकार कर दिया और पीड़ित को हत्या की धमकी दी। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आवेश कुरैशी ने कराया मुकदमा दर्ज
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला कानून गोयान के आवेश कुरैशी ने बताया कि उसकी मैसर्स आवेश एग्रो फूड के नाम से कंपनी है। मोहल्ला कोटला मेवातियान के कांग्रेस नेता बदरुद्दीन कुरैशी व उसके भतीजे एहतेशाम से उसका काफी मेलजोल था। कुछ समय पहले दोनों ने पीड़ित को बताया कि दिल्ली के तिकोनिया पार्क(ओखला) मार्केट में उनकी दुकान है। आरोपियों ने दुकान को बेचने की बात कही। 22 अक्टूबर 2023 को दोनों पीड़ित को कार में बैठाकर दुकान दिखाने के लिए ले गए। जिसके बाद दुकान का सौदा 27.80 लाख रुपए में तय हो गया। इसके बाद 15 नवंबर 2023 तक तीन बार में दोनों ने पीड़ित से 15.80 लाख रुपए ले लिए।बाकी के रुपए 15 दिसंबर 2023 को बैनामे के दिन दिए जाने तय हुए। इसके बाद दोनों ने पीड़ित को बताया कि दिल्ली सरकार से एनओसी न मिलने के कारण प्लाट का बैनामा नहीं हो सकता।
एनओसी मिलते ही आरोपियों ने बैनामा करने का आश्वासन दिया। कुछ दिन बाद पीड़ित को पता चला कि दुकान विवादित होने के चलते काफी समय से बंद है। दुकान का बैनामा भी नहीं किया जा सकता। रुपए वापस मांगने पर 15 मई 2024 को आरोपियों ने 2.30 लाख रुपए पीड़ित के खाते में डाल दिए। बाकी के 13.50 लाख रुपए कुछ दिन बाद लौटाने की बात कही। इसके बाद आरोपी बहाने बनाकर पीड़ित को टकराने लगे। सख्ती से तगादा करने पर आरोपियों ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया। पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी। मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की थीं।
एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।