×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hapur News: कांग्रेस नेता नसीम सिद्दीकी के संभल जाने की सूचना पर पुलिस अलर्ट, वाहनों की तलाशी लेकर किया रवाना

Hapur News: वाहनों को रोक कर तलाशी लेकर गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है। संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने को लेकर रविवार को हिंसा हुई थी।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 2 Dec 2024 12:56 PM IST (Updated on: 2 Dec 2024 2:09 PM IST)
Hapur News: कांग्रेस नेता नसीम सिद्दीकी के संभल जाने की सूचना पर पुलिस अलर्ट, वाहनों की तलाशी लेकर किया रवाना
X

ग्रेस नेता नसीम सिद्दीकी के संभल जाने की सूचना पर पुलिस अलर्ट   (फोटो: सोशल मीडिया )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेता नसीम सिद्दीकी के संभल जाने की सूचना मिलने पर सोमवार को टोल प्लाजा पर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी।वाहनों को रोक कर तलाशी लेकर गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है। संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने को लेकर रविवार को हिंसा हुई थी।

यह हैं पूरा प्रकरण

दरअसल आपको बता दें,बीते रविवार को जिला न्यायालय के आदेश पर जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर जनपद संभल में भारी हिंसा हुई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं संभल एसपी, एसपी के पीआरओ सहित कई पुलिस अधिकारी घायल हुए थे। संभल प्रशासन ने धारा 163 लागू की हुई है। बाहरी व्यक्ति के संभल की सीमा में आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। संभल के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता नसीम सिद्दीकी की सूचना सोमवार को पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सीओ अनिता चौहान और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस फोर्स के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे। पुलिस ने दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली जाने वाले हर एक वाहन को रोक कर तलाशी ली। जिसके बाद पुलिस ने गंतव्य की ओर रवाना किया।

क्या बोली पिलखुवा सीओ?

इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान नें जानकारी देते हुए बताया कि संभल प्रशासन ने धारा 163 लागू की हुई है। बाहरी व्यक्ति के संभल की सीमा में आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।जिसको लेकर हापुड़ का पुलिस प्रसासन पूरी तरह सें अलर्ट हैं।आज सुबह कांग्रेस नेता नसीम सिद्दीकी के संभल जाने की सूचना प्राप्त हुई थीं। जिसको लेकर टोल प्लाजा पर वाहनोंकी चैकिंग कर आगे की और रवाना किया जा रहा हैं। बाहरी किसी भी नेताओं को संभल नहीं जाने दिया जाएगा।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story