TRENDING TAGS :
Hapur News: प्रधानपति और पुत्र की हत्या का षड़यंत्र, सुपारी देने वालों के खिलाफ केस दर्ज
Hapur News: पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि गांव सुल्तानपुर में मौजूदा ग्राम प्रधान के पुत्र नें एक शिकायती पत्र दिया था। पीड़ित नें बताया था कि गांव के तीन लोंग उनसे पुराने मुकदमे की वजह रंजिश रखते है।
Hapur news : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर की ग्राम प्रधान के पति और पुत्र की हत्या का षड़यंत्र कर हत्या के लिए सुपारी देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, गांव सुल्तानपुर में मौजूदा ग्राम प्रधान के पुत्र नें एक शिकायती पत्र दिया था। पीड़ित नें बताया था कि गांव के तीन लोंग उनसे पुराने मुकदमे की वजह रंजिश रखते है।इसी रंजिश के कारण तीनों लोग पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी एक व्यक्ति को अपने साथ लेकर जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के गांव नाहल निवासी एक ग्रामीण के पास पहुँचे।जहाँ पीड़ित व उसके पिता को मारने की सुपारी देने के लिए कहा गया। नाहल गांव निवासी ग्रामीण पूर्व में अपराधी रह चूका है। जिसके ऊपर मुकदमे भी चल रहें है। उसने हत्या की सुपारी लेने से मना कर दिया। इसकी सूचना पीड़ित और उसके पिता को दी गई। इस बात को लेकर जनपद गाजियाबाद के डासना में पंचायत बुलाई गई। जहाँ यह बात स्वीकार की गई। लेकिन तीनों आरोपी नहीं आए। पीड़ित नें गांव में जाकर यह बात ज़ब आरोपियों से पूछी तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। हत्या के डर पीड़ित परिवार बहुत डरा हुआ है। जिसको लेकर नगर सीओ के यहां एक शिकायती पत्र दिया गया था।
क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार?
इस सबंध में नगर सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि, पीड़ित की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। हत्या के षड़यंत्र में जों भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा जाएगा।