×

Hapur News: ठेकेदार ने मजदूर के सिर पर लोहे की सरिया से किया वार, मुकदमा दर्ज

Hapur News: मेरे बेटे ने कार्य करने सें मना कर दिया तो ठेकेदार कर्ण सिंह ने मेरे बेटे के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब मेरे बेटे ने गाली देने से मना किया तो ठेकेदार ने जान से मारने की नियत से लोहे की सरिया से सिर पर वार कर दिया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 3 Jan 2025 6:03 PM IST
Contractor beat worker with iron rod on head, lawsuit filed
X

  ठेकेदार ने मजदूर के सिर पर लोहे की सरिया से किया वार, मुकदमा दर्ज- (Symbolic Photo- Social Media)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के खिलवाई गांव में मजदूर को ठेकेदार कहना ना मानना इतना भारी पड़ गया कि ठेकेदार ने मजदूर के सिर मे लोहे के सरिया से वार कर लहूलुहान कर दिया। मजदूर युवक की मां ने ठेकेदार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

घायल की मां ने लगाए ठेकेदार पर यह आरोप

पीड़िता मुनेश देवी ने बताया कि "मेरा बेटा अनिकेश उर्फ निकेश को हमारे गांव का ठेकेदार कर्ण सिंह लेवर का कार्य कराने के लिए 26 अगस्त 2024 ग्राम खिलवाई थाना गढ़मुक्तेश्वर में लेकर आया था। कुछ दिन बाद मेरे बेटे से ठेकेदार ने पाइप फिटिंग का काम करने के लिए कहा। मेरे बेटे ने कार्य करने सें मना कर दिया तो ठेकेदार कर्ण सिंह ने मेरे बेटे के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब मेरे बेटे ने गाली देने से मना किया तो ठेकेदार ने जान से मारने की नियत से लोहे की सरिया से सिर पर वार कर दिया। जिससे मेरे बेटे के सिर में गहरी चोट लग गई। चोट अधिक लगने से मेरा बेटा वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।

आरोपी ठेकेदार मेरे बेटे को बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर चला गया। मेरे बेटे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। सरकारी अस्पताल से ज़ब मेरे पास फोन आया तो मुझे घटना की जानकारी हुई। बेटे को अच्छे इलाज के लिए मैंने उसे आगरा जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके इलाज में लगभग दो लाख 20 हजार रूपये खर्च हो गये। ठेकेदार ने कोई किसी प्रकार की मदद नहीं की और हमको गाली गलौच कर के कहा तुम पर कर सकती हो जाओ वो कर लेना। मैं एक गरीब महिला हूं। जिसको लेकर मैंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मुकदमा दर्ज कर ठेकेदार की तलाश में जुटी पुलिस

इस सबंध में गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर ठेकेदार कर्ण सिंह के विरुद्ध उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं। जांच के बाद होगी वैधानिक कार्यवाही।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story