×

Hapur News: ठेकेदार के गुम होने से मचा हड़कप, दो थानों की पुलिस तलाश में जुटी

Hapur News: सोमवार को थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में ठेकेदार की बाइक और शॉल मिलने से परिजनों ने अपहरण की आशंका जताकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 20 Jan 2025 9:21 PM IST
Contractor missing under suspicious circumstances in Kapurpur police station area in Hapur
X

Contractor missing under suspicious circumstances in Kapurpur police station area in Hapur ( Pic- Social- Media)

Hapur News:- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पारपा निवासी ठेकेदार रविवार की शाम को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। सोमवार को थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में ठेकेदार की बाइक और शॉल मिलने से परिजनों ने अपहरण की आशंका जताकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस

जानकारी के अनुसार गांव पारपा निवासी बलवीर सिंह ठेकेदारी का काम करते है। रविवार की शाम को घर से बाइक से सवार होकर निकल गए थे। देर रात तक ज़ब घर नहीं पहुँचे तों पुत्र आशीष ने गांव सहित आस पास में काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया था। लेकिन पिता का कुछ पता नहीं चल पाया था। आशीष ने अपहरण की आशंका जताकर थाना में तहरीर दी थी। सोमवार की सुबह सूचना मिली कि धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में बलवीर की बाइक और शॉल मिला है। जिसके बाद मौके पर कपूरपुर पुलिस और धौलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में कॉबिंग की। लेकिन बलवीर का कोई सुराग नहीं लग सका है ।

सीसीटीवी फुटेज खंगालनें में जुटी पुलिस

इस सबंध में पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान का कहना है।दो थाना की तीन टीमें बलवीर को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही सकुशल बरामद किया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story