×

Hapur News: कोरियर कंपनी में लाखों रुपये के पार्सल का गबन करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, 20 लाख के मोबाइल फोन बरामद

Hapur News: ई-कॉम एक्सप्रेस लिमिटेड कंपनी में कार्यरत कर्मचारी Flipkart Amazon सहित अन्य कम्पनियों से कैश ऑन डिलवरी पर मोबाइल, लेपटॉप व टेबलेट मंगाकर पार्सल गायब करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। धौलाना पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 31 Jan 2024 1:38 PM GMT
An employee of a courier company who embezzled parcels worth lakhs of rupees was arrested, mobile phones worth Rs 20 lakhs recovered
X

कोरियर कंपनी में लाखों रुपये के पार्सल का गबन करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, 20 लाख के मोबाइल फोन बरामद: Photo- Newstrack

Hapur news: ई-कॉम एक्सप्रेस लिमिटेड कंपनी में कार्यरत कर्मचारी Flipkart Amazon सहित अन्य कम्पनियों से कैश ऑन डिलवरी पर मोबाइल, लेपटॉप व टेबलेट मंगाकर पार्सल गायब करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। धौलाना पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

पीड़ित ने दी थी यह तहरीर

कोरियर कंपनी के कलस्टर प्रबंधक राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि कस्बा धौलाना स्थित राज नर्सिंग होम के पास ई-कॉम एक्सप्रेस कोरियर कंपनी की शाखा संचालित है। इसमें अमित चौहान निवासी आदर्श कालोनी धौलाना व विवेक निवासी गांव पारपा दो जनवरी से नौ सितंबर तक कर्मचारी कार्यरत रहे। दोनों ने साठगांठ कर दो माह के अंदर डिलीवरी ब्वाय बब्लू शर्मा निवासी गांव पारपा के साथ मिलकर 259 पार्सल जिनकी कीमत करीब 45 लाख रुपये थी, सेलर को डिलिवर्ड अपडेट दिखाते हुए सेंटर से गायब कर दिया।उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा जांच करने पर ज्ञात हुआ कि सौरभ मोहल्ला पैंठ गांव समाना नामक युवक कंपनी में विवेक के नाम के कागजात से 10 माह से ड्यूटी कर रहा था। सौरभ व विवेक मौसेरे भाई है। सभी ने योजनाबद्ध तरीके से कंपनी को करीब 45 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाते हुए माल गायब कर दिया।

एसपी ने किया घटना का खुलासा

एसपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वेयर हाउस (ई-कॉम) कम्पनी कोरियर का काम करती है। उसके कलस्टर प्रबंधक राजेश कुमार नें पुलिस को जानकारी दी कि कम्पनी के कुछ लोगों ने विभिन्न कम्पनी के 93 मोबाइल फ़ोन, एप्पल वॉच, सैमसंग वॉच सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान गबन कर लिया है। मैनेजर नें बताया की कर्मचारियों से समान के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की सामान को कम्पनी को वापस कर दिया है, लेकिन सामान कम्पनी तक वापस नहीं पहुंचा। जिसके बाद धौलाना पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। एसपी नें बताया कि पुलिस नें एप्पल सहित विभिन्न कम्पनियों के 31 मोबाइल फ़ोन जिनकी कीमत 20 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना कपूरपुर निवासी ग्राम समाना सौरभ को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों के लिए टीम लगाई है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस ने आरोपी से इतना सामान किया बरामद

11 एप्पल मोबाइल फोन, 12 वनप्लस, 2 सैमसंग मोबाइल फोन, 4 रियलमी, 1 मोटोरोला, 1 वीवो मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story