×

Hapur News: हापुड़ में टला बड़ा रेल हादसा, गाय की मौत

Hapur News: इस दौरान फाटक पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 18 Sept 2023 9:51 PM IST
Cow dies after getting stuck in train engine
X

Cow dies after getting stuck in train engine

Hapur news: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में सोमवार की रात संगम एक्सप्रेस ट्रेन के सामने स्वर्ग आश्रम रेलवे क्रासिंग के पास अचानक गाय आ गई। गाय संगम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में घुस गई। इस कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। हादसा हापुड़ रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर हुआ। टकराने के बाद गाय के इंजन के बीच फंसने के कारण करीब 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी पड़ी । काफी मशक्कत के बाद ट्रेन के इंजन में फंसी गाय के शव को निकाला गया। इसके बाद मेरठ - खुर्जा रूट पर यातायात को सामान्य किया जा सका।

धीमी थी ट्रेन, तेज होती तो हो जाता हादसा

संगम एक्सप्रेस रात करीब आठ बजे हापुड़ स्टेशन पहुंची थी। यहां से गुजरने के बाद जब ट्रेन दोयमी रोड स्थित खुर्जा फाटक पर पहुंची तो ट्रेन के इंजन के सामने अचानक से गाय आ गई। ड्राईवर ने गाय को देखकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन गाय ट्रेन से टकरा गई और कटकर इंजन के निचले हिस्से में फंस गई। ड्राइवर ने मामले की सूचना स्थानीय रेलवे अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और गाय को इंजन से बाहर निकाला। इस स्थिति से करीब 40 मिनट बाद रवाना हो सकी।

दोनों तरफ से फाटक बंद होने से लगा जाम

इस दौरान फाटक पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।

रेलवे अधिकारी का बयान

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है गाय के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। शव को निकालकर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story